कुजू/चैनपुर. सीसीएल कुजू क्षेत्र सारूबेड़ा परियोजना का कार्य करीब चार वर्ष के बाद पुन: चालू हुआ. लोकल सेल भी शुरू हुआ, लेकिन सेल चालू होते ही आरा बस्ती के विस्थापित-प्रभावित ग्रामीणों ने सेल का कार्य बाधित कर दिया. आरा बस्ती के विस्थापितों का कहना था कि हमलोगों के बिना भागीदारी ही सेल को चालू कर दिया गया. सेल में नहीं जोड़ने के कारण हमलोग ठगा महसूस कर रहे हैं. आरा के विस्थापितों ने कहा कि जिस तरह सारूबेड़ा सेल समिति में वहां के रैयतों को रखा गया है, उसी तरह आरा के विस्थापित-प्रभावितों को समिति से जोड़ा जाये. इधर, सारूबेड़ा के रैयत विस्थापितों का कहना था कि आरा के रैयत सारूबेड़ा सेल में नहीं आते हैं. इसके कारण उनलोगों को सेल समिति से नहीं जोड़ा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें