रामगढ़. रुआर अभियान के तहत जिले के स्कूलों में शत -प्रतिशत नामांकन की स्थिति को लेकर राज्य स्तरीय टीम ने जिले के स्कूलों का दौरा किया. टीम में मुकेश कुमार सिन्हा, अनुराधा रानी, एडीपीओ नलिनी रंजन, बीइइओ सुलोचना कुमारी, प्रभाकर कुमार शामिल थे. टीम ने पहले दिन छह व दूसरे दिन पांच स्कूलों का भ्रमण किया. टीम ने यूएचएस गंडके, गांधी मेमोरियल डिस्ट्रिक सीएम एसओइ, यूएचएस कैथा, बेसिक स्कूल, यूएमएस हुहुआ, यूएचएस बरियातू, यूपीएस बरवाटांड़, उत्क्रमित हाई स्कूल बंदा, बेसिक स्कूल चितरपुर व पीएस छोटकी लारी का भ्रमण किया. अनुश्रवण की स्थिति के संबंध में जिला स्तरीय पदाधिकारियों, बीइओ, बीपीओ, बीआरपी, सीआरपी के साथ चर्चा की गयी. निरीक्षण के दौरान स्कूलों में रुआर प्रोग्राम, एमडीएम, शिशु पंजी, टेक्स्ट बुक, आउट ऑफ स्कूल बच्चों की सूची, ड्रॉप बॉक्स व बच्चों की उपस्थिति की समीक्षा की गयी. शिक्षकों की स्थिति का भी जायजा लिया गया. बताया गया कि जिले में 24 अप्रैल से 10 मई तक रुआर अभियान चलाया गया था. बैठक में एडीपीओ नलिनी रंजन ने सभी सीआरपी, बीआरपी, बीपीओ, बीइइओ को टीम भावना से काम करने व ड्रॉप बॉक्स से सभी स्टूडेंट्स को स्कूलों में नामांकन दिखाने का निर्देश दिया. जिस प्रखंड में पुस्तक पहुंच गयी है, उसे गर्मी छुट्टी से पहले उपलब्ध कराने काे कहा गया. बैठक में प्राचार्य बबीता कुमारी, एपीओ कुमार राज, बीपीओ मिथुन सागर, श्याम सुंदर, इंशाअल्लाह उपस्थित थे. क्या है रुआर अभियान : रुआर अभियान एक शैक्षिक पहल है. इसका उद्देश्य स्कूलों में शत-प्रतिशत नामांकन और बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करना है. यह विशेष रूप से उन बच्चों को लक्षित करता है जो स्कूल से बाहर हैं. ड्रॉपआउट या कभी स्कूल नहीं गये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें