रामगढ़. केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना में शुक्रवार देर रात सुरक्षा में तैनात सुरक्षा प्रहरियों ने तांबा-पीतल स्क्रैप के साथ युवक को पकड़ा. मौका देख कर एक अन्य सहयोगी युवक फरार हो गया. पकड़े गये युवक की पहचान जामताड़ा निवासी मो अलीमुद्दीन के रूप में की गयी. कर्मशाला के फाउंड्री शॉप के पीछे तैनात सुरक्षा प्रहरी अपनी ड्यूटी कर रहे थे. उसी दौरान सुरक्षा प्रहरियों को शॉप के पिछले हिस्से में कुछ गतिविधि होने का एहसास हुआ. शॉप के पिछले हिस्से की लाइट बंद हो गयी. सुरक्षा प्रहरियों ने दो युवकों को दो बोरा ले जाते देखा. सुरक्षा प्रहरियों ने दाेनों युवकों को ठहरने को कहा. सुरक्षा प्रहरियों को देख दोनों युवक भागने लगे. सुरक्षा प्रहरियों ने दौड़ा कर एक युवक को पकड़ लिया. दूसरा युवक वहां से फरार हो गया. पकड़े गये युवक के पास से दो बोरों में तांबा-पीतल व अन्य स्क्रैप के समान को बरामद किया गया. वरीय सुरक्षा पदाधिकारियों ने युवक से पूछताछ कर बरकाकाना ओपी को सौं प दिया. केंद्रीय कर्मशाला के सुरक्षा प्रभारी संजय राम ने बताया कि सुरक्षा में तैनात प्रहरियों ने अलीमुद्दीन को स्क्रैप के साथ पकड़ा है. अलीमुद्दीन ने अपने सहयोगी का नाम मो शमशाद बताया है.
संबंधित खबर
और खबरें