करगिल विजय दिवस पर परिषद ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

करगिल विजय दिवस पर परिषद ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

By SAROJ TIWARY | July 26, 2025 11:26 PM
an image

समाज के लिए मूल्यवान होते हैं सैनिक : उपायुक्त रामगढ़. अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने शनिवार को करगिल विजय दिवस पर मौलाना अबुल कलाम आजाद पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. इस अवसर पर उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, असिस्टेंट कमिश्नर कुमारी गीतांजलि, अमित सिन्हा, मनोज मंडल, पवन दांगी, पूनम सिंह ने करगिल के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में ब्लू प्लेनेट स्कूल के बच्चों ने मुख्य अतिथि को मंच तक पहुंचाया. एनसीसी कैडेट्स के साथ मिल कर अतिथियों ने वार मेमोरियल पर पुष्पांजलि अर्पित की. उपायुक्त ने कहा कि सैनिकों का त्याग, समर्पण व सेवा भावना अतुलनीय है. एक सैनिक समाज के लिए सबसे उपयोगी होता है. पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने कहा कि सैनिक विषम परिस्थितियों में देश सेवा करते हैं. उनका योगदान सराहनीय है. कार्यक्रम के संयोजक रंजन फौजी ने कहा कि करगिल युद्ध में भारतीय सेना ने अपने शौर्य का परिचय देते हुए विजय प्राप्त की थी. राजू हलचल व उनकी टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. करगिल के योद्धा जीवन प्रजापति, वीर नारियां सुनीता सिंह व रीना सिंह को सम्मानित किया गया. मौके पर कुंदन कुमार सिंह, ममता सिंह, रामटहल महतो, अमित कुमार, शिवराज शर्मा, विजय सिंह, बृज बिहारी सिंह यादव, चतुर्भुज कश्यप, विवेक विश्वकर्मा, पाल यादव, राजेंद्र सिंह, शत्रुघ्न प्रसाद, मनोज यादव, राजेंद्र राणा, ललन सिंह, अरविंद सिंह, कुमार अरविंद सिंह, मनोज सिन्हा, संजीव साहू स बबीता सिंह, अनीता सिंह, संजू प्रसाद, मुन्नी देवी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version