Shibu Soren Old Photos: इसी कमरे में बैठकर जनता दरबार लगाया करते थे दिशोम गुरु शिबू सोरेन, देखें तस्वीरें

Shibu Soren Old Photos: गुरुजी के निधन के बाद सोशल मीडिया पर उनकी संघर्षभरी जिंदगी की तस्वीरें और किस्से वायरल हो गए हैं. प्रभात खबर की टीम जब उनके पैतृक गांव पहुंची तो उन्होंने उन जगहों को कैद किया जहां कभी शिबू सोरेन जनता दरबार लगाया करते थे, वह कमरा, वह बिस्तर सब गवाह हैं एक युग के अंत के. ( नेमरा से राज लक्ष्मी की रिपोर्ट).

By Sameer Oraon | August 5, 2025 1:26 PM
an image

Shibu soren funeral | Old photos dishom guru: झारखंड के दिग्गज नेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन थोड़ी देर बाद पंचतत्व में विलीन हो जाएंगे. उनके अंतिम दर्शन के लिए रामगढ़ के नेमरा गांव में सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है. गुरुजी के निधन के बाद उनकी तस्वीरें और संघर्ष की गाथाएं वायरल होने लगी.

जहां जनता दरबार लगाते थे शिबू सोरेन वहां पहुंची प्रभात खबर की टीम

प्रभात खबर की टीम जब उनके पैतृक गांव नेमरा पहुंची तो उन कमरों को ढूंढ निकाला जहां वे जनता दरबार लगाया करते थे. उस बेड को देखा जहां वह आराम किया करते थे. उनके घर के बाहर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी हुई है. सभी की आंखें नम हैं.

Also Read: झारखंड के नेल्सन मंडेला थे शिबू सोरेन, पढ़ें, शैलेंद्र महतो का खास लेख

शिबू सोरेन को घाट पर ले जाने की तैयारी पूरी

अंतिम यात्रा के लिए घाट पर लगभग तैयारी पूरी हो चुकी है. रामगढ़ जाने वाले रास्ते में हर जगह पर उनकी तस्वीरें लगी हुई हैं. हर पोस्टर में अंतिम जोहार लिखा गया है. पोस्टर के किनारे में उनके संघर्ष की फोटो दिखायी गयी है. जिस चारपाई में उसे ढोकर घाट ले जाया जाएगा उसे भी सजाया जा रहा है. गांव के वातावरण पूरी तरह गमगीण है.

अधूरा नहीं रहेगा पिता शिबू सोरेन का संघर्ष : हेमंत सोरेन

मंगलवार की सुबह उनके पुत्र मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि उनके पिता का संघर्ष अधूरा नहीं रहेगा. हेमंत सोरेन ने आगे लिखा कि आपने जो सपना देखा था अब वह मेरा वादा है. वह उनके हर वचन को निभायेंगे. इससे पहले उन्होंने दिशोम गुरु के संघर्ष कहानी लोगों के साथ साझा की है.

Also Read: Sita Soren: बाबा की डांट…, शिबू सोरेन के निधन के बाद बड़ी बहू सीता सोरेन ने क्या कहा, पढ़ें यहां

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version