कुजू. भरेचनगर स्थित प्राचीन शिव मंदिर टूटी झरना प्रांगण में श्रावण मास की तीसरी सोमवारी पर शिव शक्ति सेवा समिति ने भंडारा का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत में समिति अध्यक्ष संजय शाह की अगुवाई में आगत अतिथियों का स्वागत बुके भेंट कर किया गया. भंडारा वितरण कार्यक्रम में समाजसेवी खोगेंद्र साहू, सीपी संतन, अमित सिन्हा, पंकज तिवारी आदि शामिल हुए. इस दौरान उनके साथ समिति के सदस्यों ने अपने हाथों से शिव भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया. समिति अध्यक्ष संजय शाह ने इस अवसर पर शिवभक्तों एवं समिति के सभी सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि इतना बड़ा आयोजन शिव की कृपा और सबके सहयोग से संभव हो पाया. मौके पर अरुण सिन्हा, भीम साहू, यमुना साहू, दिगंबर साहू, प्रिया महतो, मनोज साहू, महासचिव बीरबल कुमार, अजय यादव, अविनाश उपाध्याय, केडी मिश्रा, डब्लू सिंह, कोषाध्यक्ष लोचन साहू, श्रवण साहू, रामेश्वर महतो, डीएन गिरी, मुकेश यादव आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें