कुरमी महासभा ने मैट्रिक व इंटर के विद्यार्थियों को किया सम्मानित

कुरमी महासभा ने मैट्रिक व इंटर के विद्यार्थियों को किया सम्मानित

By SAROJ TIWARY | June 29, 2025 11:30 PM
feature

गिद्दी. झारखंड कुरमी महासभा के बैनर तले रविवार को किसान मजदूर उच्च विद्यालय, बलसगरा में प्रतिभा सम्मान का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता देवकी महतो ने की. मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले कई विद्यार्थियों तथा सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया. जिन्हें सम्मानित किया गया, उनमें श्वेता कुमारी, सोनिका कुमारी, सोनम शिखा, दुर्गा कुमारी, संजना कुमारी, रोशनी कुमारी, जया भारती, नेहा कुमारी शामिल हैं. मुख्य अतिथि डॉ बालकृष्ण महतो ने कहा कि आज हमारे समाज के लोग धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं. यह समाज के लिए खुशी की बात है. अतिथि ब्रजकिशोर गांधी ने कहा कि हमें अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने की जरूरत है. गरीब बच्चों के लिए समाज सहयोग करेगा. महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कुमेश्वर महतो ने कहा कि पूरे झारखंड में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर बच्चों को हौसला बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है. समारोह में मनोज मंजित, डॉ अवधबिहारी महतो, बालेश्वर पटेल, कारीनाथ महतो, महादेव महतो, पुष्कर महतो, कुंजलाल महतो ने भी अपनी-अपनी बातें रखी. इसका संचालन रामटल महतो, लालधन महतो, सुरेंद्र महतो ने संयुक्त रूप से किया. प्रतिभा सम्मान समारोह में चौलेश्वर महतो, मुखिया लक्ष्मी देवी, रीमा कुमारी, कौलेश्वर महतो, सेवालाल महतो, रामलाल महतो, डॉ अमित चौधरी, गुलचंद महतो, खेमलाल महतो, मंगलदेव महतो, बिहारी महतो, सुदर्शन महतो, दशरथ महतो, किरण देवी, उदयनाथ महतो, परमेश्वर महतो, दुबेश्वर प्रसाद, अशोक महतो, भुवनेश्वर महतो, सहदेव प्रसाद, केतर महतो, सुनील महतो, उमाशंकर महतो, दिलीप महतो, नारायण महतो उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version