Tanya Mittal: टूरिज्म और फिल्म हब बनेगा झारखंड, पतरातू में बोलीं पूर्व मिस एशिया टूरिज्म यूनिवर्स तान्या मितल

Tanya Mittal: पूर्व मिस एशिया टूरिज्म यूनिवर्स तान्या मित्तल मंगलवार को झारखंड यात्रा के दौरान रामगढ़ जिले के पतरातू पहुंचीं. उन्होंने यहां के प्राकृतिक सौंदर्य की सराहना करते हुए कहा कि झारखंड में फिल्म निर्माण की काफी संभावनाएं हैं. झारखंड जल्द टूरिज्म और फिल्म हब बनेगा. वह देशभर में पर्यटन को बढ़ावा देने में जुटी हैं.

By Guru Swarup Mishra | May 27, 2025 6:50 PM
an image

Tanya Mittal: पतरातू (रामगढ़), अजय तिवारी-मिस एशिया टूरिज्म यूनिवर्स-2018 की विजेता तान्या मित्तल झारखंड यात्रा के दौरान रामगढ़ जिले के पतरातू पहुंचीं. उन्होंने झारखंड के नैसर्गिक सौंदर्य की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि यहां फिल्म निर्माण की काफी संभावनाएं हैं. इस दिशा में राज्य सरकार बेहतर प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड जल्द टूरिज्म और फिल्म हब बनेगा. वह देशभर में पर्यटन को बढ़ावा देने में जुटी हैं. तान्या मित्तल ग्वालियर की रहनेवाली हैं. इन्होंने महज 19 वर्ष की आयु में ये खिताब जीत लिया था.

झारखंड आकर बदल गयीं धारणाएं-तान्या मित्तल


तान्या मित्तल ने कहा कि झारखंड को लेकर जो धारणाएं थीं, वे यहां आकर पूरी तरह बदल गईं. जिस तरह के पाइन फॉरेस्ट लोग कश्मीर में देखने जाते हैं, वैसी ही प्राकृतिक छटा झारखंड में भी है. रांची और उसके आसपास न केवल सुंदर हिल स्टेशन हैं, बल्कि भव्य मंदिर और आध्यात्मिक स्थलों की भरमार है. उन्होंने कहा कि झारखंड में पर्यटन सुविधाएं अन्य हिल स्टेशनों की तुलना में किफायती हैं. आम आदमी के लिए यह एक उपयुक्त पर्यटन स्थल है.

ये भी पढ़ें: Supreme Court: झारखंड की एक महिला ADJ ने क्यों खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा? 29 मई को होगी सुनवाई

फिल्मों की शूटिंग का केंद्र बनने की काफी संभावनाएं


तान्या ने कहा कि झारखंड में फिल्मों की शूटिंग का केंद्र बनने की काफी संभावनाएं हैं. यहां की फिल्म पॉलिसी और प्राकृतिक सुंदरता झारखंड को बॉलीवुड के लिए अगला बड़ा डेस्टिनेशन बना सकती है. पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार की पहल इस दिशा में सराहनीय है. आने वाले एक वर्ष में न केवल देशभर से बल्कि दुनियाभर से पर्यटक झारखंड का रुख करेंगे. उन्होंने बताया कि नेतरहाट, देवी मंदिर, पतरातू दौरे के बाद रजरप्पा के लिए जा रही हैं. फिर चार दिवसीय दौरे पर पतरातू आएंगी.

ये भी पढ़ें: Kal Ka Mausam: झारखंड में अगले 72 घंटे भारी बारिश, तेज हवाओं के साथ वज्रपात, IMD की चेतावनी

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version