शिक्षिकाएं समाज के लिए रोल मॉडल : डीएसइ

जिले की शिक्षिकाओं को किया गया सम्मानित :

By SAROJ TIWARY | March 22, 2025 9:58 PM
an image

चितरपुर. चितरपुर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में महिला दिवस के उपलक्ष्य पर जिला स्तरीय महिला सम्मान सह रोल प्ले कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम कुमार व विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार, जिला अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी, क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी थे. मुख्य अतिथि ने कहा कि महिला शिक्षिकाएं घर -परिवार संभालते हुए शिक्षा के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान दे रही हैं और उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं. यह शिक्षिकाएं समाज के लिए रोल मॉडल हैं. इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर रामगढ़ जिला के चितरपुर, मांडू, गोला, दुलमी, पतरातू एवं रामगढ़ प्रखंड के दस-दस शिक्षिकाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर इंशा अल्लाह, जितेंद्र कुमार, सीमा कुमार, मो तौसिफुल हसन मौजूद थे. जिले की शिक्षिकाओं को किया गया सम्मानित : चितरपुर प्रखंड की मंजूषा व लेमी खलखो, अनिता कुमारी सोनी, ममता कुमारी, कुमारी रेखा, फरहा नाज, ललिता कुमारी, निहारिका कुशवाहा, अनुराधा कुमारी केसरी, मोहसिना आरा, सिम्मी तरन्नुम, मांडू प्रखंड की मीना कुमारी, दमयंती कुमारी, शकुंतला कुमारी, आशा राणा, वीणा पटेल, चंद्रवती देवी, अनुराधा गुप्ता, कुमारी बबीता रानी, उर्मिला कुमारी, दुलमी प्रखंड की ममता कुमारी, होलिका कुमारी, ललिता कुमारी, अनिता कुमारी, सोनी कुमारी, कुमारी प्रतिमा, सुनीता कुमारी, किरण कुमारी, गोला प्रखंड की कुमारी चिंता बाला, प्रणिता देवी, सुरमनी देवी, संगीता देवी, सरिता कुमारी, कुमारी ममता भारती, संध्या देवी, दीप्ति रानी, सोनी देवी, प्रीति सिन्हा, पतरातू प्रखंड की लक्ष्मी देवी, अविनाशी देवी, सुनीता देवी, सुमित्रा देवी, सरस्वती कुमारी, पूनम टोप्पो, चंदा सिन्हा, रामगढ़ प्रखंड की सुमित्रा कुमारी, पूनम अग्रवाल, सावित्री देवी, उर्मिला कुमारी, सुनीता कुमारी, मीना, तारामनी होरो, सुमित्रा देवी, स्वपना देवी को सम्मानित किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version