उरीमारी. डीएवी पब्लिक स्कूल, उरीमारी के प्रतिभागियों ने डीएवी बरकाकाना में आयोजित क्लस्टर लेवल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. बालिका वर्ग में विद्या भास्कर व रोजी मेहसर ने गोल्ड, आरुषि मुस्कान, रोशनी कुमारी व दिव्या कुमारी ने सिल्वर, एंजेल प्रिया ने ब्रोंज मेडल जीता. बालक वर्ग में शौर्य कुमार, अंश कुमार ने गोल्ड, प्रिंस उरांव व बृजलाल पासवान ने सिल्वर, रुद्र हांसदा, प्रतीक कुमार, युवराज कुमार व मो दानिश ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया. इसके अलावा सृजन साहू, आयुषी चौहान, समा फातिमा, पायल कुमारी व श्रेया भदानी ने डायरेक्ट जोनल लेवल के लिए क्वालिफाई किया. बुधवार को स्कूल परिसर में विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया गया. बालिका वर्ग में ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी जीतने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया. प्राचार्या डॉ सोनिया तिवारी ने कहा कि बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन करके अपने स्कूल का नाम रोशन किया है. खेल शिक्षक बी पुष्टि के मार्गदर्शन की सराहना की.
संबंधित खबर
और खबरें