..अध्ययन केंद्र का शत प्रतिशत रहा परीक्षा फल

झारखंड राज्य खुला विश्वविद्यालय कांके रांची द्वारा संचालित छेदी उरांव एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट नया नगर बरकाकाना अध्ययन केंद्र का परीक्षा परिणाम शानदार रहा.

By VIKASH NATH | July 28, 2025 8:25 PM
an image

ध्यानार्थ डॉ मनोज अगरिया विज्ञापनदाता है, कृपया खबर को स्थान दें. बरकाकाना. झारखंड राज्य खुला विश्वविद्यालय कांके रांची द्वारा संचालित छेदी उरांव एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट नया नगर बरकाकाना अध्ययन केंद्र का परीक्षा परिणाम शानदार रहा. अध्ययन केंद्र के फर्स्ट सेमेस्टर, सेकेंड सेमेस्टर व थर्ड सेमेस्टर के विद्यार्थियों का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा. शानदार सफलता अर्जित कर संस्था के परीक्षार्थियों ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है. पीजी डिप्लोमा एचआर थर्ड समेस्टर में सिमोन डे 84.5 प्रतिशत, विद्याभूषण चौबे 83.5 प्रतिशत, सेकंड सेमेस्टर सेनेटरी इंस्पेक्टर में आर्यन कुमार सिंह 55.25 प्रतिशत, डिप्लोमा इन नर्सरी टीचर ट्रेनिंग सकेंड समेस्टर मनोरमा कुमारी 79 प्रतिशत, फर्स्ट सेमेस्टर बीबीए तृप्ति कुमारी 72.5 प्रतिशत, रोहित कुमार 81.5 प्रतिशत, स्वामी लिंडा 84.75, उमेश कुमार 72.25, नर्सरी टीचर एंड ट्रेनिंग फर्स्ट सेमेस्टर पिंकी कुमारी 75.5, अंजू देवी 76 प्रतिशत, प्रिया कुमारी 83.5, जितेंद्र अगरिया 82.25 प्रतिशत, गायत्री देवी 79.25 प्रतिशत, अमानत और एंड सर्वाइविंग फर्स्ट सेमेस्टर में 83.25, अविनाश कुमार 83.25, संदीप पांडेय 84.25, डिप्लोमा एंड काउंसलिंग में रोहिणी मोहित्रा 81.75, मास कम्युनिकेशन में दुर्वेज आलम 83.25, डिजिटल मार्केटिंग में मनोज उरांव 78.25, हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर में सुरेंद्र पांडेय 61.75, संजय कुमार यादव 61.5, पीजीडीसीए फर्स्ट सेमेस्टर में रीता कुमारी 64.25 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यार्थियों ने संस्था का नाम रोशन किया है. शानदार परिणाम पर संस्था के कोआर्डिनेटर डॉ मनोज कुमार अगरिया ने कुलपति, कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रक को धन्यवाद देते हुए सफल विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version