Home झारखण्ड रामगढ़ मांगों पर विचार नहीं होने पर होगा आंदोलन

मांगों पर विचार नहीं होने पर होगा आंदोलन

0
मांगों पर विचार नहीं होने पर होगा आंदोलन

गिद्दी (हजारीबाग) : कांग्रेस, रैयत व विस्थापितों की संयुक्त बैठक बुधवार को गिद्दी सी फुटबॉल मैदान में हुई. इसकी अध्यक्षता कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष सुदर्शन मंडल ने की. संचालन मो सैफुल हक ने किया.

बैठक में कहा गया कि 11 अगस्त को रैयत व विस्थापितों ने गिद्दी सी परियोजना प्रबंधन को मांग पत्र दिया है. समय रहते उनकी मांगों पर विचार नहीं होगा, तो यहां के रैयत व विस्थापितों के साथ कांग्रेस पार्टी आंदोलन करेगी.

बैठक में सुनील साहू, कौलेश्वर प्रजापति, इदरीश आलम, शशिभूषण सिंह, हैदर अली, गोविंद साव, विजय सिंह, मो असलम, मो सरफुल रजा, मो इदरीश, मो सागीर, मो एनुल, मो आजाद, मो मोबिन उपस्थित थे.

Post by : Pritish Sahay

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version