उरीमारी. उरीमारी ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टीपीसी के सक्रिय सदस्य उरीमारी निवासी सनोज गंझू को देवगढ़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सनोज टीपीसी का सक्रिय सदस्य है. वह उरीमारी के पोटंगा कोल डिपो में 19 मार्च की रात को पेलोडर जलाने व गोलीबारी की घटना में भी शामिल था. ओपी प्रभारी रत्थु उरांव ने बताया कि सनोज मुख्य तौर पर किसी वारदात को अंजाम देने में अपने साथियों को सहयोग करने का काम करता था. वह घटना के लिए पेट्रोल, साथियों के लिए खाने-पीने की सामग्री की सप्लाई करता था. सनोज टीपीसी के नाम पर देवगढ़ के बालू घाट से उगाही भी करता था. पुलिस को इसकी करीब एक साल से तलाश थी. श्री उरांव ने बताया कि सनोज से पूछताछ में कुछ और नाम भी सामने आया है. उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस एक्टिव हो गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें