उरीमारी. सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र की सयाल डी परियोजना के रोड सेल में पर्याप्त कोयला नहीं मिलने पर शुक्रवार को रोड सेल संचालन समिति व ग्रामीणों ने पीएसएमइ व आरए माइनिंग के ट्रांसपोर्टिंग कार्य को ठप करा दिया. लोगों का कहना था कि प्रबंधन रोड सेल में रोजाना कम से कम तीन हजार टन कोयला दे, ताकि रोड सेल से जुड़े लोगों को रोजगार की दिक्कत न हो. रोड सेल में फिलहाल छह-सात सौ टन कोयला दिया जा है. करीब छह घंटे तक ट्रांसपोर्टिंग रहने के बाद परियोजना कार्यालय में समिति व प्रबंधन के बीच वार्ता हुई. इसमें पीओ एसएस सिंह ने समिति को आश्वस्त किया कि रोड सेल में रोजाना पर्याप्त कोयला मिलेगा. आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त हुआ. आंदोलन में पूर्व मुखिया दयानंद प्रसाद, उपाध्यक्ष पिंकू कुमार, फलेंद्र प्रसाद, ललन प्रसाद, सुरेश गिरि, अरविंद प्रसाद, अजय प्रसाद, राजदीप प्रसाद, नितेश कुमार, छोटू साहू, किशन प्रसाद, गुप्तेश्वर प्रसाद, राजकुमार, कलेश प्रसाद, बबलू प्रसाद, अमित प्रसाद, अखिलेश प्रसाद, बंधु करमाली,जगेश करमाली, विनोद मुंडा, संदीप कुमार, मनोज कुमार, सोहन, जगदीश, जनक, श्रवण, भोला, मिथिलेश शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें