अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जयंती बुधवार को चैनगड़ा में मनायी गयी. लोगों ने वाजपेयी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया.
By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 8:10 PM
25बीएचयू0013-जयंती मनाते लोग.
भदानीनगर. अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जयंती बुधवार को चैनगड़ा में मनायी गयी. लोगों ने वाजपेयी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की. इस अवसर पर संजय साह, नूतन कुमार महतो, छठीलाल प्रसाद, रोहित महतो, हरिलाल महतो, यदुनंदन प्रसाद, रामू बेदिया, नागेश्वर उरांव, देवानंद करमाली, राजू महतो, शिवचरण बेदिया, गिरिशंकर महतो, जालेंद्र बेदिया उपस्थित थे.
जयंती पर याद किये गये वाजपेयी
पतरातू. पतरातू स्थित विधायक आवासीय कार्यालय में बुधवार को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनायी गयी. विधायक रोशनलाल चौधरी ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया. श्री चौधरी ने कहा कि जब कभी भी सत्ता व विचारधारा में से एक को चुनने की बात हुई, वाजपेयी ने हमेशा विचारधारा को खुले मन से चुना. वे ज्यादातर समय विपक्ष में रहे. जब भी जरूरत पड़ी, नीतियों के विरोध में तार्किक ढंग से अपनी बातों को रखा. इस अवसर पर किशोर कुमार महतो, पंकज कुमार सिंह, प्रदीप महतो, वारिस खान, राहुल रंजन, गणेश कुमार ठाकुर, अशोक पाठक, सरिता ठाकुर, विजय सिंह, नंदकिशोर महतो, विकास गुप्ता, बमबम रजक, सुनील महतो, मनीष कुमार महतो, अजय राम, विनोद महतो, राजेश पटेल, प्रकाश, दिनेश, संजय उपस्थित थे.
रामगढ़ जिला पेंशनर समाज ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की जयंती मनायी
फोटो फाइल 25आर-जी- पेंशनर समाज के लोग.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .