रामगढ़. आरआर स्पोर्टिंग क्लब रांची रोड के तत्वावधान में दो दिवसीय अंतरराज्यीय स्व रामप्रसाद महतो मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट शनिवार को शुरू हुआ. मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुनीता चौधरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का उदघाटन किया. मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि रांची रोड में अंतर राज्यीय बॉलीवॉल टूर्नामेंट हो रहा है. पहला मैच सिल्लीगुड़ी बंगाल बनाम कलिंगा के बीच खेला गया. इस मैच को सिल्लीगुड़ी ने 27-25, 23-25 व 15-9 के अंतर से जीता. इस टूर्नामेंट में झारखंड, बिहार, बंगाल, यूपी की छह टीम भाग ले रही है. सभी टीमों के बीच ग्रुप लीग मैच खेले जायेंगे. इस टूर्नामेंट का समापन 20 अप्रैल को होगा. मौके पर आजसू महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष अनुपमा सिंह, कमेटी के अध्यक्ष अनिल गुप्ता, पूर्व वार्ड सदस्य बेबी प्रसाद, अनमोल सिंह, शिवनंदन प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष आशीष दास, अजय यादव, अवधेश राम, संतोष सिंह, राजू सिंह, राकेश यादव, राजन चौधरी, पंकज पासवान, प्रभात कुमार, अविनाश कुमार उर्फ मोनू, मनीष पॉल, सुशील मौजूद थे. निर्णायक के रूप में बॉलीवॉल कोच राजेश कुमार सिंह, निर्णायक उपेंद्र प्रसाद गुप्ता, अजय झा, कुंदन कुमार ने खेल में सहयोग किया.
संबंधित खबर
और खबरें