: लोगों ने पुलिस -प्रशासन से चोरी की घटना पर रोक लगाने की मांग की है. गोला. गोला थाना क्षेत्र के कमता गांव में गोला रेलवे फाटक के पास शंकर कुशवाहा की किराना दुकान में रविवार की देर रात चोरों ने 10 हजार नकद सहित सामान की चोरी कर ली. दुकान मालिक ने इसकी शिकायत गोला थाना में की. दुकानदार ने बताया कि रात में चोरों ने वेंटिलेटर तोड़ कर नकद सहित कई सामान की चोरी कर ली. उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पूर्व 22 जून को भी दुकान के वेंटीलेटर तोड़ कर चोर अंदर गये थे. इसकी भनक मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गयी थी. पुलिस ने गांव के ही संजय करमाली को दुकान से पकड़ कर थाने ले गयी थी. बाद में बिना कार्रवाई के ही छोड़ दिया. दुकानदार ने बताया कि उसकी दुकान में इससे पूर्व भी कई बार चोरी हो चुकी है. थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप ने बताया कि शक के आधार पर युवक को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है. पूर्व में भी उसी दुकान में चोरी हुई थी. उस समय एक युवक को दुकान के अंदर से पकड़ा गया था. दुकान से कोई सामान की चोरी नहीं हुई थी. युवक के पास से कोई सामान भी बरामद नहीं हुआ था. इस वजह से उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था. गौरतलब हो कि कमता गांव में ही एक अन्य व्यक्ति के मकान का ताला तोड़ कर कीमती सामान की चोरी हुई थी. डीवीसी चौक स्थित एक किराना दुकान में भी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद है. चोरी की घटना बढ़ने से व्यापारियों में भय है. लोगों ने पुलिस -प्रशासन से चोरी की घटना पर रोक लगाने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें