लीड..मजदूरी नहीं मिलने पर मजदूरों ने किया हंगामा, शाम को मिली मजदूरी

गोला प्रखंड के हेमतपुर स्थित वनांचल कांकास्ट प्राइवेट लिमिटेड में ठेका मजदूरों ने मजदूरी नहीं मिलने पर सोमवार को हो-हंगामा किया गया.

By VIKASH NATH | May 26, 2025 11:09 PM
an image

फैक्ट्री में कोई मामला नहीं था. मजदूरों की समस्या का सामाधान कर दिया गया है : प्रबंधन

गोला. गोला प्रखंड के हेमतपुर स्थित वनांचल कांकास्ट प्राइवेट लिमिटेड में ठेका मजदूरों ने मजदूरी नहीं मिलने पर सोमवार को हो-हंगामा किया गया. सूचना मिलने पर जेएलकेएम नेता संतोष चौधरी सहित अन्य लोग पहुंचे. लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन के द्वारा उन्हें गेट पर रोक दिया गया. इस दौरान मजदूरों ने बताया कि वह एक कंपनी के अंदर ठेका मजदूर के रुप में काम कर रहे थे. लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन के द्वारा उस कंपनी को हटा दिया गया है. साथ ही उनका बकाया राशि भी भुगतान नहीं किया गया. जिस कारण हमलोगों से काम लेनेवाली कंपनी के द्वारा मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया. इसपर हमलोगों ने बकाया मजदूरी भुगतान की मांग की. मजदूरों के द्वारा हो-हंगामा की सूचना पाकर गोला पुलिस भी फैक्ट्री पहुंचकर घटना की जानकारी ली. मजदूरों ने बताया कि हंगामा करने के बाद करीब शाम पांच बजे मजदूरी का भुगतान शुरू किया गया. मजदूरों ने बताया कि हमलोगों से 12 घंटे काम लिया जाता है. साथ ही सुरक्षा के नाम पर कोई किट नहीं दिया जाता है. जेएलकेएम नेता श्री चौधरी ने कहा कि फैक्ट्री प्रबंधन के द्वारा पूर्व में त्रिपक्षीय समझौता किया गया था. जिसमें मजदूरों से आठ घंटा काम लेने की सहमति बनी थी. साथ ही काम के आधार पर उचित मजदूरी का भुगतान एवं सुरक्षा कीट आदि की सुविधा भी देने की बात फैक्ट्री के प्रबंधक के द्वारा कही गयी थी. लेकिन प्रबंधन के द्वारा समझौता को दरकिनारे करते हुए मजदूरों से जानवर की तरह काम लिया जा रहा है, जो बिल्कुल गलत है. उन्होंने कंपनी एक्ट के अनुसार मजदूरों को सुविधा एवं मजदूरी देने की मांग की. मौके पर कई लोग मौजूद थे. इस संबंध में प्रबंधन के द्वारा बताया गया कि फैक्ट्री में कोई मामला नहीं था. मजदूरों की समस्या का सामाधान कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां रामगढ़ न्यूज़ (Ramgarh News) , रामगढ़ हिंदी समाचार (Ramgarh News in Hindi), ताज़ा रामगढ़ समाचार (Latest Ramgarh Samachar), रामगढ़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Ramgarh Politics News), रामगढ़ एजुकेशन न्यूज़ (Ramgarh Education News), रामगढ़ मौसम न्यूज़ (Ramgarh Weather News) और रामगढ़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version