कुजू. भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सीसीएल क्षेत्र के महाप्रबंधक राजीव कुमार सिन्हा से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र की जन समस्याओं से अवगत कराया. हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल एवं मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो की अनुशंसित विकास योजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन की मांग की. बैठक में वार्ड एक के तिलैया छोटका टोला में चापानल का निर्माण, वार्ड दो के राजवार टोला, पवन रवानी के घर के पास चापानल एवं सोलर सिस्टम, वार्ड तीन के जोगिया गढ़ा, मनीष करमाली के घर के समीप चापानल निर्माण, वार्ड चार के दिगवार दुर्गा मंदिर परिसर में चापानल एवं जलमीनार सहित सोलर सिस्टम लगाने, दुर्गा मंदिर के पास शेड का निर्माण कराने, वार्ड पांच के काली मंदिर के समीप चापानल एवं जलमीनार सोलर सिस्टम लगाने की मांग की है. प्रतिनिधिमंडल में रंजीत कुमार सिन्हा, मनोज गिरी, राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा, अर्जुन यादव, राम सहाय बेदिया, सुनील प्रसाद साहू, दिलेश्वर कुशवाहा, पवन रवानी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें