गोला. गोला के स्वर्ण बनिक धर्मशाला में शनिवार को मंडल स्तरीय कार्यशाला हुई. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ संजय सिंह, जिला उपाध्यक्ष सह गोला मंडल के प्रभारी दिनेश प्रसाद ने बताया कि यह कार्यशाला पूरे मंडल में की जा रही है. उन्होंने मोदी के शानदार काम 11 वर्ष होने पर केंद्र सरकार की योजनाओं को घर-घर प्रचार-प्रसार करने की अपील की. प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना के अंतर्गत 81 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त राशन मिल रहा है. इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर नल योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, पीएम फसल योजना, मेगा फूड पार्क, आयुष्मान भारत योजना, जन औषधि केंद्र, टीकाकरण, शौचालय की योजना शामिल हैं. इसका लाभ लोगों को मिल रहा है. मोदी के नेतृत्व में आज भारत विकसित देश की तरफ बढ़ रहा है. इस दौरान विमान हादसा में मरनेवाले लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी. बैठक की अध्यक्षता गोला मंडल अध्यक्ष बबलू साव ने की. संचालन महामंत्री सह उप मुखिया जीतेंद्र साहू व धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री रवी हाजरा ने किया. मौके पर स्नेहलता चौधरी, विजय ओझा, संतोष शर्मा, प्रीतम झा, संतोष कुशवाहा, हरिश बर्मन, विकासमणि पाठक, ललन कुशवाहा, रामकुमार नायक, सुधा देवी, लखन अग्रवाल, रामनिवास सिंह, एहसानुल हक, प्रकाश कुमार, चमन पोद्दार, मुंशी महतो मौजूद थे. उधर, लोहिया भवन हारूबेड़ा में शनिवार को बरलंगा मंडल की कार्यशाला हुई. इसकी अध्यक्षता मनोज महतो ने की. संचालन प्रदीप कुशवाहा ने किया. मौके पर आनंद बेदिया, छोटन सिंह फौजी, मनसु बेदिया, सुभाष रजवार, बद्री प्रसाद साहू, जियालाल रजवार, प्रकाश महतो, महेंद्र प्रसाद, सुभाष महतो, कुलदीप कुशवाहा, बबलू महतो, अजय पांडेय मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें