वरीय संवाददाता, रांची : रांची के नगड़ी में शुक्रवार की शाम साढ़े सात बजे मूर्ति विसर्जन के दौरान एक धार्मिक स्थल के पास गाना बजाने को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने कुल 27 आरोपियों को हिरासत में लिया. पूछताछ के बाद इनमें से 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी में प्राथमिकी का नामजद अभियुक्त कलाम अंसारी शामिल है. गिरफ्तार अन्य आरोपियों के नाम और पते का पुलिस सत्यापन कर रही है. दूसरी ओर घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है. पुलिस के अनुसार नगड़ी सीओ की शिकायत पर 18 नामजद सहित 500 अज्ञात लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया गया है. इसमें दोनों गुट के लोग शामिल है. आरोपियों पर सरकारी काम में बाधा डालने, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने, नारेबाजी कर एक-दूसरे की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने, उपद्रव फैलाने सहित अन्य आरोप लगाये गये हैं.
प्राथमिकी में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है. पुलिस के अनुसार, मूर्ति विसर्जन के दौरान दो गुटों के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद दोनों पक्ष के समर्थक वहां जुट गये. इस कारण विवाद बढ़ गया. इसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के साथ मारपीट की. इसके बाद पथराव किया. इसमें दो पुलिस कर्मी व चार-पांच आम लोग घायल हो गये थे. पुलिस ने घटनास्थल से 16 बाइक बरामद की है. पुलिस बाइक नंबर के आधार पर इनके मालिकों का पता लगाने में जुटी है.
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, शांति की अपील की
घटना को लेकर शनिवार को पुलिस प्रशासन की ओर से नगड़ी के विभिन्न इलाके में फ्लैग मार्च निकाला गया. यह मार्च एसडीओ उत्कर्ष कुमार, ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो के नेतृत्व में निकाला गया. फ्लैग मार्च नगड़ी थाना से आरंभ होकर कुडला, साहेर गांव,केसरी मुहल्ला तक गया. इधर ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो ने कहा कि प्रशासन शांति व्यवस्था के लिए हर कदम उठायेगा. एसडीओ उत्कर्ष ने कहा कि नगड़ी में धारा 144 जारी रहेगी. इसकी सूचना नगड़ी के विभिन्न गांवों में लाउडस्पीकर से दी गयी है. फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने शांति-व्यवस्था बनाये रखने की अपील की.
Agniveer Recruitment 2025: रांची में फिर बजेगा सेना भर्ती का बिगुल, 22 अगस्त से शुरू होगी अग्निवीर रैली
Ramdas Soren Health Updates : ब्रेन स्ट्रोक के बाद शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की स्थिति गंभीर, अपोलो में भर्ती
Ramdas Soren: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत गंभीर, दिल्ली के अपोलो में चल रहा इलाज
PhD Entrance Exam Jharkhand: झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों में पीएचडी प्रवेश परीक्षा पर रोक, यूजीसी गाइडलाइन से ही होगा नामांकन