Ranchi News: रांची के मिटकॉन मेगास्किल्स प्राइवेट लिमिटेड ने 25 अप्रैल 2025 को झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के अंतर्गत स्टार एलुमनी कनेक्ट,प्रमाण पत्र वितरण समारोह और अलग-अलग प्रतियोगिता में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया. इस दौरान 30 प्रशिक्षुओं को कौशल पाठ्यक्रम पूरा करने का सर्टिफिकेट दिया गया। साथ ही टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स में कार्यरत आशा कुमारी और किशोर एक्सपोर्ट्स में कार्यरत संगीता देवी सहित कई पूर्व अभ्यर्थियों को सम्मानित किया गया । इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया. इसमें वॉलीबॉल टूर्नामेंट में इलेक्ट्रीशियन बैच विजेता, ड्राइंग प्रतियोगिता प्रथम नेहा उरांव, द्वितीय प्रशांत, तृतीय श्रीनाथ साहू और निबंध लेखन में अंकिता कुमारी को प्रथम और डौली कुमारी को द्वितीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें