रांची. खेल विभाग में 100 पदों पर सीधी नियुक्ति के नाम पर राज्य के कई लोगों से करीब 10 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. मामले में बोकारो के चीरा चास निवासी धीरज कुमार सिंह की शिकायत पर लालपुर थाना में केस दर्ज किया गया है. ठगी का आरोप शेखर कुमार नामक व्यक्ति पर लगा है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि शेखर कुमार ने कभी सीजेआइ झारखंड का पीएस, कभी मुख्य सचिव का पीएस, तो कभी खुद को लातेहार का पूर्व एसडीएम बता कर ठगी की. शिकायतकर्ता ने फर्जी नियुक्ति के लिए खेल मंत्रालय के लेटरहेड का दुरुपयोग व फर्जी नियुक्ति पत्र देने का भी आरोप लगाया है.
संबंधित खबर
और खबरें