Home झारखण्ड रांची Ranchi News : गाड़ियों की डिलीवरी देकर की 12 लाख रुपये से अधिक की ठगी

Ranchi News : गाड़ियों की डिलीवरी देकर की 12 लाख रुपये से अधिक की ठगी

0
Ranchi News : गाड़ियों की डिलीवरी देकर की 12 लाख रुपये से अधिक की ठगी

रांची. प्रतीक ऑटोमोबाइल के सेल्समैन साकेत नगर हिनू निवासी शुभ चंद्र मिश्रा ने 12,97,366 रुपये की ठगी को लेकर चंदन राम के खिलाफ चुटिया थाना में केस दर्ज कराया है. आरोपी नामकुम तेतर टोली शिव मंदिर के समीप का रहनेवाला है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया है कि तीन जुलाई 2024 को क्रिस्तधानी लकड़ा को एक्सयूवी 300 की डिलीवरी की गयी थी. इसके बाद 11 जुलाई 2024 को रवींद्र मिर्धा को स्कॉर्पियो क्लासिक और दो अगस्त 2025 को संदीप नायक को एक्सयूवी 3 एक्सओ की डिलीवरी की गयी थी. तीनों गाड़ियों की कुल कीमत 37,42,468 रुपये थी, लेकिन इन गाड़ियों की डिलीवरी करने के एवज में कंपनी के पास सिर्फ 24,45,002 रुपये जमा किया गया. शिकायतकर्ता के अनुसार चंदन राम से पूछने पर पहले उसने कुछ नहीं कहा, लेकिन कड़ाई से पूछने पर पता चला कि उसने बाकी पैसा अपने पास रख लिया है. शिकायतकर्ता के अनुसार कंपनी के नियमानुसार यह गलत है और कंपनी के साथ धोखाधड़ी है. चंदन राम ने 29 मई 2025 से अपना मोबाइल बंद कर लिया है. अब इसके बारे में कुछ पता नहीं चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version