झारखंड : पुलिस को उड़ाने के लिए 12 नक्सलियों ने लगाया था आइइडी

पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि वर्ष 2023 में टोंटो थाना क्षेत्र में दर्ज एक नक्सली घटना में शामिल होने के आरोप में नक्सली राजेश देवगम और जयपाल देवगम को एक अप्रैल को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2024 12:04 PM
feature

चाईबासा जिला के गोइलकेरा और सरजोमबुरू इलाके के जंगल में अभियान के दौरान पुलिस को उड़ाने के लिए नक्सलियों ने आइइडी प्लांट किया था. आइइडी प्लांट करने में शामिल तीन शीर्ष नक्सली सहित 12 नक्सलियों के नाम का खुलासा पुलिस के सामने पूछताछ के दौरान ग्रामीणों ने किया है. इसे लेकर पुलिस ने एक रिपोर्ट भी तैयार की है. इसमें तीन शीर्ष नक्सलियों में पोलित ब्यूरो मेंबर मिसिर बेसरा, सेंट्रल कमेटी सदस्य असीम मंडल और अनल शामिल हैं. इसके अलावा अन्य नक्सलियों में चमन, अजय, मोछू, सागेन अंगरिया, सुशांत, अपटन, अश्विन, राजेश देवगम और जयपाल देवगम का नाम शामिल है.

पुलिस की जांच में ग्रामीणों ने किया खुलासा

पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि वर्ष 2023 में टोंटो थाना क्षेत्र में दर्ज एक नक्सली घटना में शामिल होने के आरोप में नक्सली राजेश देवगम और जयपाल देवगम को एक अप्रैल को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया था. इन्होंने पूछताछ में बताया कि गोइलकेरा और सरजोमबुरू इलाके में पुलिस को क्षति पहुंचाने के लिए विस्फोटक लगाया गया है. इसके आधार पर अभियान की रूपरेखा तैयार कर चार अप्रैल को इलाके में अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान हैंड ग्रेनेड, राइफल, गोली सहित आइइडी और अन्य सामान मिले थे. साथ ही आसपास के इलाके में भी अभियान चलाया गया, लेकिन कोई नक्सली नहीं मिला. जब ग्रामीणों से पूछताछ की गयी, तब केस में गवाह नहीं बनने की शर्त पर इन्होंने बताया कि इलाके में उक्त नक्सलियों के अलावा 10-15 हथियारबंद नक्सली घूमते रहे हैं. वे जंगल में आते हैं और पुलिस को क्षति पहुंचाने के लिए रास्ते में आइइडी लगाकर वापस चले जाते हैं.

रांची में चैती छठ पूजा में अर्घ्य देने जा रहे 3 लोगों की सड़क हादसे में मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version