रांची. पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराये गये आंकड़ों के अनुसार, झारखंड में पंजीकृत इलेक्ट्रॉनिक्स कचरा (ई-कचरा) रिसाइकलर की संख्या बढ़ी है. एक अप्रैल 2023 से ‘ई-कचरा (प्रबंधन) नियम-2022’ के लागू होने के बाद वित्तीय वर्ष 2023-24 में झारखंड में एक पंजीकृत रिसाइकलर था. वित्तीय वर्ष 2024-25 में इनकी संख्या बढ़कर तीन हो गयी है. झारखंड ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में कोई ई-कचरा संशोधित नहीं किया, लेकिन वित्तीय वर्ष 2024-25 में 129.1435 मीट्रिक टन ई-कचरे का प्रसंस्करण किया. यह जानकारी केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने पिछले दिनों राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी थी. पूरे देश में, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुमानों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 13,97,955.59 मीट्रिक टन ई-कचरा उत्पन्न हुआ, जिसमें से 70.71% रिसाइकल किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें