आइआइएम रांची में हुई एमबीए एग्जीक्यूटिव के 16वें बैच की शुरुआत

आइआइएम रांची में एमबीए एग्जीक्यूटिव समर प्रोग्राम 2025-27 के 16वें बैच की शुरुआत हुई.

By PRAVEEN | July 20, 2025 11:52 PM
an image

रांची. आइआइएम रांची में एमबीए एग्जीक्यूटिव समर प्रोग्राम 2025-27 के 16वें बैच की शुरुआत हुई. इस अवसर पर संस्थान के प्राध्यापक, उद्योग जगत के पदाधिकारी और पूर्ववर्ती छात्रों ने नयी सत्र में शामिल वर्किंग प्रोफेशनल्स का स्वागत किया. आइआइएम रांची के निदेशक प्रो दीपक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कोर्स तीन प्रमुख विशेषताओं पर आधारित है, पहला प्रतिभागिता केंद्रित शिक्षण पद्धति, दूसरा वास्तविक अवसरों से रूबरू होने का अवसर और तीसरा निरंतर सीखने व आगे बढ़ने की प्रवृत्ति. प्रत्येक सत्र नये अवसरों को एक नये नजरिये से देखने का अवसर देती है जिससे प्रबंधन की अवधारणाओं का तलाश करना संभव होता है. मुख्य अतिथि सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजी अमित शुक्ला ने कहा कि सफलता के लिए केवल प्रतिभाशाली होना जरूरी नहीं, लगातार प्रयास करते हुए नयी चीजों को सीखना भी सफलता की ओर ले जाता है. विशिष्ट अतिथि प्रेसिडेंट सह प्लांट हेड, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड जयेश पवार ने कहा कि यह एक ऐसा अवसर है जहां आपको विभिन्न कार्यक्षेत्र का अनुभव मिलेगा, साथ ही प्रबंधन जगत की चुनौतियों को समझ सकेंगे. एमबीए एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम के चेयरपर्सन प्रो. राजीव रंजन कुमार ने प्रतिभागी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पाठ्यक्रम खासतौर पर वर्किंग प्रोफेशनल्स की जरूरतों, मार्केट की डिमांड और इंडस्ट्री की अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version