Ranchi News : 170 श्रद्धालु श्री हेमकुंड साहिब के लिए रवाना

गुरुनानक सेवक जत्था की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर 170 श्रद्धालुओं का जत्था मंगलवार को श्री हेमकुंड साहिब उत्तराखंड की यात्रा के लिए रवाना हुआ.

By PRABHAT GOPAL JHA | June 3, 2025 9:11 PM
an image

रांची. गुरुनानक सेवक जत्था की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर 170 श्रद्धालुओं का जत्था मंगलवार को श्री हेमकुंड साहिब उत्तराखंड की यात्रा के लिए रवाना हुआ. जत्था कृष्णा नगर कॉलोनी से दिन के ढाई बजे निकला. सभी श्रद्धालुओं को माला पहना कर रवाना किया गया. श्रद्धालुओं को बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारे के साथ रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया गया. श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा में सात वर्षीय साहिब सिंह खत्री, आठ वर्षीय ध्रुव अरोड़ा और 63 वर्षीय जगदीश मुंजाल सहित विभिन्न आयु वर्ग के श्रद्धालु शामिल हैं.

गरीब रथ ट्रेन से रवाना हुआ जत्था

जत्था शाम 4.25 बजे रांची से दिल्ली के लिए गरीब रथ ट्रेन से रवाना हुआ. सत्संग सभा के अध्यक्ष द्वारका दास मुंजाल, सचिव अर्जुन देव मिढ़ा, उपाध्यक्ष सुरेश मिढ़ा, भवन कमेटी के अध्यक्ष हरविंदर सिंह बेदी, सचिव चरणजीत मुंजाल, गुरुनानक बाल मंदिर स्कूल कमेटी के अध्यक्ष नीरज गखड़, सचिव अश्विनी सुखीजा, स्त्री सत्संग सभा की गीता कटारिया, नीता मिढ़ा, शीतल मुंजाल, इंदु पपनेजा और नरेश पपनेजा ने सभी सदस्यों को यात्रा की सफलता की शुभकामनाएं दीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version