रांची. रांची जिले के 18 प्रखंड के 180 आरोग्य दूत शिक्षकों को गुरुवार को सदर अस्पताल सभागार में सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह में सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज आदि उपस्थित थे. अतिथियों ने बताया कि विद्यालय स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम में इन शिक्षकों ने बेहतर काम किया है. इनके माध्यम से किशोर-किशोरियों में जीवन कौशल निर्माण, सहपाठियों से सकारात्मक संबंध, तार्किक एवं विश्लेषण कौशल की दक्षता, निर्णय लेने, समस्या के समाधान, सकारात्मक संवाद कौशल विकसित करने की दिशा में आगे बेहतर कार्य किया जायेगा. कार्यक्रम में सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें