
रांची. पीपी कंपाउंड स्थित आइमैजेस्टिक ट्रेडर्स नामक दुकान से डिलिवरी ब्वॉय बनकर आये युवक ने 20 लाख रुपये और 35 लाख रुपये के मोबाइल सहित अन्य सामान की चोरी कर ली. घटना को लेकर दुकान के संचालक इंद्रपुरी रोड नंबर 13 निवासी राहुल कुमार शुक्ला ने चुटिया थाना में केस दर्ज कराया है. दुकान के संचालक ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 14 मई को ऑनलाइन मोबाइल के कुछ सामान डिलिवरी के लिए बुक कराया था. मोबाइल के सामान की डिलिवरी 15 मई को होनी थी. लेकिन इसी दिन दुकान में एक युवक खुद को डिलिवरी ब्वॉय बताकर आया और दुकान के काउंटर में रखा बैग चोरी कर भाग निकला. बैग में 20 लाख रुपये और 35 लाख रुपये के सामान थे. शिकायतकर्ता के अनुसार दुकान में काफी भीड़- भाड़ होने की वजह से आरोपी युवक ने इसका फायदा उठाकर घटना को अंजाम दिया. शिकायतकर्ता ने पुलिस को जांच के लिए आरोपी युवक के तीन मोबाइल नंबर उपलब्ध कराये हैं. पुलिस घटना की जांच के लिए मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी युवक के सत्यापन के लिए तकनीकी शाखा के अलावा सीसीटीवी फुटेज एकत्र करने का प्रयास कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है