लगातार तीसरी बार विस पहुंचने की दौड़ में 20 विधायक

राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ रहे 20 विधायक अगर इस वर्ष जीत दर्ज करते हैं, तो वे लगातार तीसरी बार विधायक बनेंगे. सभी विधायक तीसरी बार लगातार विधानसभा पहुचेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत छह विधायक जीत का चौका लगा सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 12:53 AM
an image

सुनील कुमार झा (रांची). राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ रहे 20 विधायक अगर इस वर्ष जीत दर्ज करते हैं, तो वे लगातार तीसरी बार विधायक बनेंगे. सभी विधायक तीसरी बार लगातार विधानसभा पहुचेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत छह विधायक जीत का चौका लगा सकते हैं. इसके अलावा दो के पास छठीं बार, तो दो के पास लगातार सातवीं बार विधायक बनने का मौका है. इस चुनाव में जीत दर्ज करने पर लगातार तीन बार जो प्रत्याशी विधायक बन सकते हैं, उनमें अनंत ओझा, स्टीफन मरांडी, इरफान अंसारी, बादल, रंधीर कुमार सिंह, नारायण दास, डॉ नीरा यादव, जय प्रकाश भाई पटेल, बिरंची नारायण, अमर कुमार बउरी, राज सिन्हा, सरयू राय, विकास सिंह मुंडा, आलोक कुमार चौरसिया, केदार हजारा, भानु प्रताप शाही, रवींद्र नाथ महतो, रामचंद्र चंद्रवंशी, निरल पूर्ती व दशरथ गगरई शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि इनमें से कुछ विधायक तीन से अधिक चुनाव जीत चुके हैं, पर अगर इस चुनाव में जीत दर्ज करते हैं, तो वे लगातार तीसरी बार विधायक बनने का रिकार्ड बनायेंगे.

छह विधायक लगा सकते जीत चौका

दो विधायक छह व दो सातवीं बार लगातार विधायक बनने का बना सकते हैं रिकॉर्ड

दो विधायक के पास लगातार छठी बार, तो दो के पास लगातार सातवीं जीत दर्ज करने का रिकार्ड बनाने का अवसर है. प्रदीप यादव व नीलकंठ सिंह मुंडा लगातार पांच जीत दर्ज कर चुके हैं. इस चुनाव में जीत दर्ज करने पर वे लगातार छठीं बार विधायक बनेंगे. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन व सीपी सिंह लगातार छह जीत दर्ज कर चुके हैं. इस चुनाव में जीत दर्ज करने पर दोनों प्रत्याशी लगातार सातवीं बार विधायक बन सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version