सुनील कुमार झा (रांची). राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ रहे 20 विधायक अगर इस वर्ष जीत दर्ज करते हैं, तो वे लगातार तीसरी बार विधायक बनेंगे. सभी विधायक तीसरी बार लगातार विधानसभा पहुचेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत छह विधायक जीत का चौका लगा सकते हैं. इसके अलावा दो के पास छठीं बार, तो दो के पास लगातार सातवीं बार विधायक बनने का मौका है. इस चुनाव में जीत दर्ज करने पर लगातार तीन बार जो प्रत्याशी विधायक बन सकते हैं, उनमें अनंत ओझा, स्टीफन मरांडी, इरफान अंसारी, बादल, रंधीर कुमार सिंह, नारायण दास, डॉ नीरा यादव, जय प्रकाश भाई पटेल, बिरंची नारायण, अमर कुमार बउरी, राज सिन्हा, सरयू राय, विकास सिंह मुंडा, आलोक कुमार चौरसिया, केदार हजारा, भानु प्रताप शाही, रवींद्र नाथ महतो, रामचंद्र चंद्रवंशी, निरल पूर्ती व दशरथ गगरई शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि इनमें से कुछ विधायक तीन से अधिक चुनाव जीत चुके हैं, पर अगर इस चुनाव में जीत दर्ज करते हैं, तो वे लगातार तीसरी बार विधायक बनने का रिकार्ड बनायेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें