200 बच्चों को मिलीं पुस्तकें

सिरका निवासी चामू महतो ने अपने व्यक्तिगत खर्च पर 200 स्कूली बच्चों के बीच पुस्तकों का वितरण किया.

By JITENDRA | June 22, 2025 10:19 PM
an image

अनगड़ा.

सिरका निवासी चामू महतो ने अपने व्यक्तिगत खर्च पर 200 स्कूली बच्चों के बीच पुस्तकों का वितरण किया. उन्होंने एमएस उच्च विद्यालय गेतलसूद और उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरका के बच्चों के बीच गणित, भौतिकी, रसायन, अंग्रेजी की पुस्तकें बांटी. श्री महतो ने बताया कि ग्रामीण परिवेश के बच्चों में शिक्षा के स्तर पर गुणात्मक सुधार की जरूरत है. बच्चों का गणित, विज्ञान और अंग्रेजी आमतौर पर कमजोर होता है. इनमें सुलभ पुस्तकें वितरण कर शिक्षा के स्तर को सुधारने का एक प्रयास किया गया है. श्री महतो विगत पांच वर्षो में 5000 हजार बच्चों के बीच पुस्तकें बांट चुके हैं.

कुर्मी विकास मोर्चा की बैठक

बुढ़मू.

कुर्मी विकास मोर्चा की बैठक रविवार को प्रखंड के हेसलपीरी गांव में हुई. अध्यक्षता सोनालाल महतो ने की. बैठक में मुख्य अतिथि मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष शीतल ओहदार, केंद्रीय महासचिव राजेंद्र महतो, युवा मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष राजकुमार महतो शामिल हुए. श्री ओहदार ने कहा कि राज्य सरकार के प्रस्तावित पेसा कानून में राज्य सरकार कुर्मियों की भागीदारी सुनिश्चित करें. साथ ही उन्होंने कहा कि उक्त मामले को लेकर राज्य भर के कुर्मी समाज को गोलबंद किया जा रहा है. ओहदार ने जोर देकर कहा कि इस मामले को लेकर समाज द्वारा चरणबद्ध आंदोलन भी किया जायेगा. बैठक में राज्य भर के कुर्मी समाज के गांवों में जागरूकता अभियान भी चलाने का निर्णय लिया गया. मौके पर ललित महतो, सबिता देवी, सुशील कुमार, सोहन कुमार, सरिता देवी, उर्मिला देवी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version