Home Badi Khabar झारखंड में 2064 नये कोरोना संक्रमित मिले, बीते 24 घंटे में 10 लोगों की हुई मौत

झारखंड में 2064 नये कोरोना संक्रमित मिले, बीते 24 घंटे में 10 लोगों की हुई मौत

0
झारखंड में 2064 नये कोरोना संक्रमित मिले, बीते 24 घंटे में 10 लोगों की हुई मौत

रांची : कोरोना से पिछले 24 घंटे में 10 मरीजों की मौत हो गयी है. इनमें रांची से चार, जमशेदपुर से तीन, धनबाद, साहिबगंज व पलामू से एक-एक मरीज की मौत हो गयी है. इसके साथ ही कोरोना से अबतक 428 की मौत हो गयी है. वहीं मंगलवार को 2064 पॉजिटिव मिले हैं. अबतक राज्य में 43833 पॉजिटिव मिल चुके हैं, जिनमें 28149 स्वस्थ हो चुके हैं.

इस समय एक्टिव केस 15256 हैं. वहीं कोरोना संक्रमित स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता स्वस्थ होकर मंगलवार को डिस्चार्ज किये गये हैं. दूसरी ओर मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल भी कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. वहीं रांची में कुल 951 पॉजिटिव मिले़

कहां कितने मिले : बोकारो से 203,चतरा से 15, देवघर से 31, धनबाद से 32, दुमका से 18, पूर्वी सिंहभूम से 244, गढ़वा से 19, गिरिडीह से 155, गोड्डा से पांच, गुमला से 25, हजारीबाग से 70, जामताड़ा से 22, खूंटी से 39, कोडरमा से 10, लातेहार से तीन, लोहरदगा से छह, पाकुड़ से 10, पलामू से 31, रामगढ़ से 70, साहिबगंज से 13, सरायकेला से 48, प. सिंहभूम से 33 और सिमडेगा से 11 नये संक्रमित मिले हैं.

969 स्वस्थ हुए : मंगलवार को 969 लोग ठीक हुए. इनमें बोकारो से 49, चतरा से 10, देवघर से 38,धनबाद से 58, दुमका से पांच, पूर्वी सिंहभूम से 116,गढ़वा से 32,गोड्डा से 17, गिरिडीह से 194,गुमला से छह, हजारीबाग से 31, जामताड़ा से 15,खूंटी से चार, कोडरमा से 37, लातेहार से 16, लोहरदगा से 45, पलामू से 58, रामगढ़ से 38, रांची से 60, सरायकेला से 60, प. सिंहभूम से 73 व सिमडेगा से सात.

डकरा-केडीएच पीओ का निधन : डकरा व केडीएच पीओ मिथलेश कुमार का सोमवार रात एक बजे रांची मेडिका अस्पताल में निधन हो गया. उन्हें ब्रेन स्ट्रोक के बाद 22 अगस्त को यहां भर्ती कराया गया था.वे कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. वेंटिलेटर पर तीन दिन रहने के बाद जेनरल वार्ड में उन्हें शिफ्ट कर दिया गया था और वे सामान्य रूप से बच्चों से बातचीत कर रहे थे.

लेकिन रात एक बजे हार्ट अटैक आने से उनका निधन हो गया. ज्ञात हो कि पहले से बीमार चल रही उनकी पत्नी सुशीला देवी की मौत कोरोना पॉजिटिव होने के बाद 11 अगस्त को इसी अस्पताल में हो गयी थी और 21 दिन बाद इनका भी देहांत हो गया.

28304 सैंपल की हुई जांच : मंगलवार को कुल 25100 सैंपल लिये गये, जिसमें 28304 सैंपल की जांच हुई है. राज्य में अबतक 961656 सैंपल लिये गये हैं और 950015 सैंपल की जांच हो चुकी है. इस समय बैकलॉग में 11641 सैंपल हो गया है.

स्पेशल ड्राइव में 6943 सैंपल लिये गये, 298 पॉजिटिव : रांची जिले में मंगलवार को 20 जगहों पर विशेष जांच कैंप लगाया गया. इस दौरान 6943 सैंपल कलेक्ट किये गये, जिसमें से 298 लोग पॉजिटिव पाये गये.

किस केंद्र पर कितने लोगों का लिया गया सैंपल : सीएमपीडीआई में 375, जिला स्कूल 308, स्वागत बैंक्वेट हॉल 200, रामलखन यादव कॉलेज 354, डोरंडा कॉलेज 314, क्राउन पब्लिक स्कूल 128, वेयर हाउस कांके 387, प्रखंड कार्यालय रातू 368, राज्य जलछाजन प्रशिक्षण केंद्र 323, बुनियादी स्कूल प्रखंड कार्यालय नामकुम के पास 608, सीएचसी सिल्ली 329, सीएचसी अनगड़ा 442, सीएचसी पिस्का ओरमांझी 506, 10+2 हाई स्कूल सोसई आश्रम मांडर 206, ब्वॉयज मिडिल स्कूल बेड़ो 310, वीर बुधु भगत इंटर कॉलेज चान्हो 286, अनुमंडल अस्पताल बुंडू 230, सीएचसी लापुंग 300, सीएचसी तमाड़ 425, सीएचसी सोनाहातू में 350 लोगों का सैंपल लिया गया. इसके अलावा सदर अस्पताल में 194 लोगों ने जांच के लिए सैंपल दिये.

विधायक अंबा प्रसाद रिम्स में भर्ती : बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद प्रसाद मंगलवार की रात को रिम्स में भर्ती हो गयी. उनको रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती किया गया है. सोमवार को जांच करने पर वह कोरोना पॉजिटिव पायी गयी थी.

सीआइडी मुख्यालय में 13 कर्मी कोरोना संक्रमित : सीआइडी मुख्यालय में पदस्थापित 13 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित मिले. कुछ कर्मियों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है. इससे अन्य कर्मियों में दहशत है. सीआइडी में लगातार कोरोना संक्रमित मिलने की वजह से कामकाज पर असर पड़ा है. वहीं सीआइडी के अधिकारी काफी सुरक्षित ढंग से काम करने का प्रयास कर रहे हैं.

Post by : Prirtish Sahay

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version