Home झारखण्ड रांची Ranchi News : रांची विवि पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए आये 2300 आवेदन

Ranchi News : रांची विवि पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए आये 2300 आवेदन

0
Ranchi News : रांची विवि पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए आये 2300 आवेदन

रांची. रांची विवि में पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए लगभग 2300 आवेदन आये हैं. परीक्षा जून के अंतिम सप्ताह में होने की संभावना है. इसमें जेट से उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए सीटें आरक्षित रहेंगी. प्रवेश परीक्षा 21 विषयों की 479 सीटों के लिए होगी. कुल 1261 में 757 सीट यूजीसी नेट/जेआरएफ/सीएसआइआर यूजीसी नेट के लिए और 25 सीट झारखंड पात्रता परीक्षा (जेट) के लिए सुरक्षित हैं. 100 अंकों की होगी प्रवेश परीक्षा : प्रवेश परीक्षा 100 अंकों की होगी. इसमें 70 अंक लिखित परीक्षा और 30 अंक रिसर्च आइडिया/वायवा के होंगे. कुल 70 अंक में रिसर्च मैथेडोलॉजी पेपर 50 अंकों का होगा, जिसमें 50 प्रश्न होंगे. वहीं संयुक्त विषय की परीक्षा 20 अंकों की होगी, जिसमें 20 प्रश्न होंगे. परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जायेगी. सभी प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी में होंगे. बैठक में डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू, प्रोक्टर डॉ एमसी मेहता, परीक्षा नियंत्रक डॉ विकास कुमार, ओएसडी (परीक्षा) डॉ रोहित श्रीवास्तव, डीन कॉमर्स डॉ अमर कुमार चौधरी, डीन साइंस डॉ अरुण कुमार, डीन सोशल साइंस डॉ पीके चौधरी और डॉ अर्चना दुबे आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version