9 सिफलिस और 3 कैदी हेपेटाइटिस संक्रमित
साल 2024-25 में राज्य के जेलों के कुल 37,702 कैदियों की एचआइवी जांच की गयी थी, जिसमें से 26 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. वहीं कुल 11,957 कैदियों की सिफलिस की भी जांच की गयी, जिसमें 9 कैदी सिफलिस से संक्रमित पाये गये. इसके अलावा 3 कैदी हेपेटाइटिस संक्रमित पाये गये हैं. सभी संक्रमितों को निकटवर्ती एआरटी केंद्र से लिंक कर उपचार की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
37 कैदी टीबी संक्रमित
विभिन्न जेलों में कुल 40,454 कैदियों का टीबी संक्रमण को लेकर जरूरी 4-एस स्क्रीनिंग टेस्ट किया गया, जिसमें से 3,402 की स्पूटम जांच की गयी. जांच में कुल 37 कैदी टीबी से संक्रमित पाये गये. इन सभी को डॉट्स से लिंक कर चिकित्सा उपलब्ध कराया गया. समीक्षा बैठक में एआइजी जेल तुषार गुप्ता, उप सचिव, झालसा दीपक कुमार साहू, समाज कल्याण विभाग से अनामिका, एड्स नियंत्रण समिति के अपर परियोजना निदेशक डॉ श्याम सुंदर पासवान सहित अन्य उपस्थित रहें.
इसे भी पढ़ें
मुख्य सचिव अलका तिवारी को सुप्रीम कोर्ट से नोटिस, जानिए वजह
Liquor Scam: देर रात 3 लोगों की गिरफ्तारी, आज होगी कोर्ट में पेशी, विनय चौबे के लिए सीएम से खास मांग
Sudha Milk Price: महंगाई की मार, आज से सुधा दूध हुआ महंगा, जानिए नई कीमत