झारखंड लौटे 2.64 लाख प्रवासी श्रमिकों को हुआ सर्वेक्षण, डेढ़ लाख के पास राशन कार्ड और जनधन खाता तक नहीं
कोविड-19 के दौरान एक मई के बाद से आये प्रवासी श्रमिकों में आधे से अधिक के पास न तो राशन कार्ड है और न ही जनधन खाता. लगभग 56 हजार लोगों के पास आयुष्मान भारत कार्ड भी नहीं है
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2020 2:14 AM
सुनील चौधरी, रांची : कोविड-19 के दौरान एक मई के बाद से आये प्रवासी श्रमिकों में आधे से अधिक के पास न तो राशन कार्ड है और न ही जनधन खाता. लगभग 56 हजार लोगों के पास आयुष्मान भारत कार्ड भी नहीं है. कोई बीमा योजना का लाभ भी इन्हें नहीं मिल सकता. जबकि ये श्रमिक इन सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की पात्रता रखते हैं. गौरतलब है कि ग्रामीण विकास विभाग राज्य में वापस लौटे श्रमिकों का सर्वे, मिशन सक्षम के तहत कर रहा है. श्रमिकों से उनके बारे जानकारी लेने के साथ-साथ उनकी स्कील मैपिंग भी की जा रही है.
अब तक करीब 2.64 लाख श्रमिकों का सर्वे हो चुका है. इनमें से 2.48 लाख श्रमिक पुरुष हैं तथा करीब 16 हजार महिलाएं. सर्वे में पाया गया कि इनमें से 1.84 लाख कुशल (स्किल्ड) मजदूर हैं वहीं करीब 80 हजार अकुशल (अनस्किल्ड) मजदूर हैं. सर्वे के अनुसार करीब 71 हजार श्रमिक किसी स्वयं सहायता समूह(एसएचजी) के सदस्य नहीं है. वहीं 1.40 लाख श्रमिकों के पास मनरेगा का जॉब कार्ड नहीं है. जबकि करीब 1.97 लाख श्रमिकों ने मनरेगा के तहत काम करने की इच्छा जतायी है. इनमें 1.58 लाख के पास जन-धन खाता भी नहीं है.
श्रमिकों ने अलग-अलग क्षेत्र में काम करने की इच्छा जतायी : सर्वे के दौरान श्रमिकों से काम के संबंध में उनकी रुचि की जानकारी ली गयी. करीब 95 हजार श्रमिकों ने कहा कि वह कृषि क्षेत्र में काम करना चाहते हैं. वहीं 35 हजार मजदूरों ने स्वरोजगार की इच्छा जतायी. उधर 62 हजार मजदूरों का कहना था कि वे अपनी योग्यता के अनुसार काम करना चाहते हैं. इधर करीब 36 हजार श्रमिकों ने उपरोक्त के अलावा अन्य कार्यों में रुचि दिखायी है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।