साइबर अपराधियों ने चान्हो थाना क्षेत्र के चामा गांव निवासी 45 वर्षीय अनुभ तिर्की के यूपीआइ एकाउंट को हैक करके 3,53,739 रुपये निकाल लिये .
By PRAVEEN | June 22, 2025 1:11 AM
रांची. साइबर अपराधियों ने चान्हो थाना क्षेत्र के चामा गांव निवासी 45 वर्षीय अनुभ तिर्की के यूपीआइ एकाउंट को हैक करके 3,53,739 रुपये निकाल लिये . घटना को लेकर महिला ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. महिला ने बताया कि उनके द्वारा अंतिम बार पांच जून को चेक के जरिये एकाउंट से 49,500 रुपये की निकासी की गयी थी. उक्त राशि की निकासी के संबंध में मोबाइल पर मैसेज भी आया था. इसके बाद फिर से सिम चालू कराने पर न कोई मैसेज आया और न ही कॉल आयी. 11 जून को पासबुक अपडेट कराने के बाद पता चला कि मेरे एकाउंट से छह जून से 11 जून तक यूपीआइ के माध्यम से उक्त राशि की निकासी की गयी है.
महिला से वर्क फ्रॉम होम के नाम पर 1.55 लाख की ठगी
रांची. घर बैठे काम कर रुपये कमाने का प्रलोभन देकर साइबर अपराधियों ने अगरोड़ा निवासी श्रुति शिखा से 1.55 लाख रुपये ठग लिये. घटना को लेकर महिला ने अज्ञात अपराधी के खिलाफ साइबर थाना में केस दर्ज कराया है. महिला ने बताया कि उन्हें पहले एक मोबाइल नंबर से वर्क फ्रॉम होम का संदेश भेजा गया था. इसके बाद प्रलोभन देकर टेलीग्राम ऐप से जोड़ा गया और कहा गया कि आपको होटल और रेस्टोरेंट का रेटिंग बढ़ाने का कार्य करना है. बाद में महिला को कहा गया कि अगर आपको इस कार्य से अधिक पैसा कमाना है तो निवेश करना होगा. इसके बाद महिला से निवेश कराकर ठगी कर ली गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।