Best Dams to visit in Jharkhand: दोस्तों के साथ घूमने के लिए बेस्ट हैं झारखंड के ये 3 डैम, जरूर करें विजिट

Best Dams to visit in Jharkhand: झारखंड अपने खूबसूरत पर्यटन स्थलों और शांत वादियों के लिए सैलानियों के बीच मशहूर है. राज्य में कई ऐसी मनमोहक जगहें हैं, जहां आप फैमिली और फ्रेंडस के साथ छुट्टियां मना सकते हैं. आज हम आपको ऐसे ही 3 डैम के बारे में बताने वाले हैं, जो दोस्तों के साथ घूमने के लिए बेस्ट हैं.

By Rupali Das | May 13, 2025 2:38 PM
an image

Best Dams to visit in Jharkhand: झारखंड राज्य अपनी प्राकृतिक सुंदरता, खूबसूरत नजारे, शांत वातावरण और मनोरम पर्यटन स्थलों के लिए प्रसिद्ध है. हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक इन मनोरम स्थलों का दीदार करने झारखंड आते हैं. प्रकृति की गोद में आकर उन्हें शांति और सुकून का अहसास होता है, जिससे उनकी छुट्टियों की याद खास बन जाती हैं. झारखंड की इन्हें खास जगहों में शामिल हैं ये 3 डैम, जो अपने सौंदर्य के लिए काफी मशहूर हैं-

मैथन डैम (Maithon Dam)

झारखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों की लिस्ट में शुमार मैथन डैम, अपनी प्राकृतिक सुंदरता के साथ ही धार्मिक महत्व के लिए भी प्रसिद्ध है. झारखंड आने वाले सभी पर्यटक मैथन डैम घूमने जरूर जाते हैं. धनबाद में बराकर नदी के तट पर बने मैथन डैम के पास स्थित मां कल्याणेश्वरी मंदिर, इसे पर्यटकों के बीच लोकप्रिय बनाते हैं. मैथन बांध का नाम “मां का स्थान” से लिया गया है, जिसका अर्थ होता है “मां कल्याणेश्वरी के लिए जगह”.

ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में पत्थर बांधकर मन्नत मांगने पर हर मुराद पूरी होती है. इस मंदिर में आकर लोगों को सुख की अनुभूति होती है. मैथन बांध एक खूबसूरत झील पर बना आकर्षक डैम है, जो करीब 65 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. यहां पर्यटक खूबसूरत जंगल और सुंदर झील के बीच नौकायन का आनंद भी ले सकते हैं. अकसर पर्यटक सूर्यास्त और सूर्योदय का मनमोहक नजारा देखने मैथन डैम आते हैं. यह जगह दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने और घूमने के लिए बेस्ट है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

पतरातू डैम (Patratu Dam)

राजधानी रांची से महज 45-50 किलोमीटर दूर पतरातू में स्थित है पतरातू डैम. यह डैम राज्य के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है, जो तीन तरफ से पहाड़ी और हरे-भरे जंगलों से घिरा है. बड़ी संख्या में सैलानी रोड ट्रिप, पिकनिक और छुट्टियां मनाने के लिए पतरातू आते हैं. पतरातू डैम के साथ ही यहां आने का रास्ता भी काफी आकर्षक है. यहां आप नौका विहार का भी आनंद ले सकते हैं. पतरातू डैम से सुबह और शाम का नजारा काफी सुहाना दिखता है. यह डैम प्रकृति प्रेमी पर्यटकों के लिए काफी खास है.

पंचेत डैम (Panchet Dam)

धनबाद में स्थित एक आकर्षक और लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, पंचेत डैम. पंचेत पहाड़ी के पास बनने के कारण इस डैम का नाम पंचेत डैम पड़ा. यह बांध प्रकृति की गोद में बसा एक रमणीय पर्यटन स्थल है, जो जल संरक्षण और बिजली उत्पादन के लिए भी जाना जाता है. पहाड़ के पास होने के कारण पंचेत डैम एक लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट है, जहां आप दोस्तों के साथ खूबसूरत नजारे देख सकते हैं. पूरे साल काफी संख्या में सैलानी परिवार और दोस्तों के साथ पंचेत डैम की सुंदरता निहारने आते हैं. यहां के मनोरम दृश्य लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं.

अभी कुछ ही समय में मॉनसून का महीने आने वाला है, जो पंचेत डैम घूमने के लिए परफेक्ट समय है. इस वक्त डैम का पानी बढ़ जाता है, जो देखने में काफी अच्छा लगता है. पंचेत डैम शहर की दौड़-भाग से दूर एक शांत जगह पर स्थित है, जहां आकर लोग अपनी थकान भूल जाते हैं. यहां सैलानियों को प्रवासी पक्षियों को देखने का भी मौका मिलता है, जो काफी खास होता है.

इसे भी पढ़ें

रिम्स में शुरू हुई दो बड़ी जांच, फिलहाल मुफ्त, कुछ दिनों बाद देने होंगे 1500 रुपए

अस्पतालों में सप्लाई की गयी कैल्शियम की 18 बैच गुणवत्ता जांच में फेल, सप्लायर को भेजा गया नोटिस

30 साल बाद भी पहचान को तरसती नागपुरी फिल्म इंडस्ट्री, फिल्मकारों ने की ये मांग

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version