Ranchi news : सीसीएल में 30 से 40 फीसदी वैधानिक पद रिक्त, कोल इंडिया ने भरने का दिया निर्देश

इन पदों के खाली रहने से सुरक्षा का खतरा बना रहता है. खनन के लिए इन पदों का भरा रहना जरूरी है.

By RAJIV KUMAR | July 30, 2025 6:23 PM
an image

रांची.

सीसीएल में 30 से 40 फीसदी वैधानिक (स्टेट्यूटरी) पद रिक्त हैं. इन पदों के खाली रहने से सुरक्षा का खतरा बना रहता है. डायरेक्टर जनरल माइंस सेफ्टी (डीजीएमएस) इन पदों को महत्वपूर्ण मानता है. खनन के लिए इन पदों का भरा रहना जरूरी है. इसमें ओवरमैन, माइनिंग सरदार, इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर, इलेक्ट्रिशियन और इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर के पद शामिल हैं. माइनिंग सरदार के 120 और इलेक्ट्रिशियन के 128 से अधिक पद रिक्त हैं. हर वर्ष कर्मी रिटायर भी हो रहे हैं. कोल इंडिया ने सभी कंपनियों को पत्र लिखकर वैधानिक पदों को जल्द भरने को कहा है. कंपनी प्रबंधन को निर्देश दिया है कि इन पदों को चिह्नित कर जल्द से जल्द भरने की कार्रवाई करें.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version