रांची. होली के दौरान पिछले दो दिनों में कई लोग उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. इनमें सड़क दुर्घटना में घायलों की संख्या अधिक थी. करीब 300 लोगों ने सदर अस्पताल में अपना उपचार कराया. इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से भी सात की संख्या में मरीज सदर रेफर किये गये थे. इनमें कई होली के दौरान मारपीट की घटना में घायल हुए थे. सिर में चोट वाले कुछ गंभीर मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स भेज दिया गया. शनिवार को भी देर रात तक अस्पताल के इमरजेंसी में मरीज पहुंचते रहे. जिनमें अधिकतर को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी. इसके अलावा कुछ घायल मरीज अपने नजदीकी निजी अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंचे. इनमें से ज्यादातर को मरहम-पट्टी के बाद छुट्टी दे दी गयी. जबकि तीन लोगों का इलाज चल रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें