Ranchi News : दो दिनों में 300 लोग पहुंचे सदर अस्पताल

सड़क पर गिरकर घायल होने वालों की संख्या अधिक थी

By SUNIL PRASAD | March 16, 2025 7:36 PM
an image

रांची. होली के दौरान पिछले दो दिनों में कई लोग उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. इनमें सड़क दुर्घटना में घायलों की संख्या अधिक थी. करीब 300 लोगों ने सदर अस्पताल में अपना उपचार कराया. इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से भी सात की संख्या में मरीज सदर रेफर किये गये थे. इनमें कई होली के दौरान मारपीट की घटना में घायल हुए थे. सिर में चोट वाले कुछ गंभीर मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स भेज दिया गया. शनिवार को भी देर रात तक अस्पताल के इमरजेंसी में मरीज पहुंचते रहे. जिनमें अधिकतर को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी. इसके अलावा कुछ घायल मरीज अपने नजदीकी निजी अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंचे. इनमें से ज्यादातर को मरहम-पट्टी के बाद छुट्टी दे दी गयी. जबकि तीन लोगों का इलाज चल रहा है.

चोटिल होने वालों में ज्यादातर युवा

होली के दौरान शुक्रवार, शनिवार और रविवार को दोपहर 12 बजे तक इमरजेंसी में 317 लोगों ने अपना उपचार कराया. इनमें ज्यादातर की उम्र 18 से 54 साल के बीच थी. इसमें कुछ सामान्य मरीज ओपीडी बंद रहने के चलते शनिवार को अस्पताल में उपचार कराने पहुंचे थे. इनमें बी यादव बुरी तरह चोटिल थे. उनके चेहरे पर चोटें आयी थी. वहीं किशोरगंज मोहल्ले की 54 वर्षीय आशा देवी भी इलाज कराने पहुंची थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version