प्रखंड के अबुआ आवास के 341 लाभुकों काे कराया गृह प्रवेश

प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों के अबुआ आवास योजना के 341 लाभुकों काे गृह प्रवेश कराया गया.

By RAJESH VERMA | May 17, 2025 9:53 PM
an image

प्रतिनिधि, नामकुम.

प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों के अबुआ आवास योजना के 341 लाभुकों काे गृह प्रवेश कराया गया. टाटी पूर्वी पंचायत भवन में मुख्य अतिथि खिजरी विधायक की उपस्थिति में छह पंचायतों के 54 लाभुकों व अन्य 17 पंचायतों में 287 लाभुकों को जनप्रतिनिधियों ने कलश व चाबी देकर गृह प्रवेश कराया. विधायक ने कहा कि राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना अबुआ आवास योजना धरातल पर साकार हो रही है. झारखंड सरकार लाभुकों को प्रति आवास दो लाख रुपये व मनरेगा मजदूरी 25 हजार रुपये दिया जा रहा है. बीडीओ विजय कुमार ने कहा कि ग्रामीणों का सपना होता है कि उनका अपना पक्का घर हो. जिसे योजना के तहत पूरा किया जा रहा है. प्रखंड प्रमुख आशा कच्छप ने ग्रामीणों को जागरूक होकर सरकार की योजनाओं का लाभ लेने की अपील की. मौके पर प्रमुख आशा कच्छप, उप प्रमुख वीणा कुमारी, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि माधो कच्छप, शैलेश मिश्रा, माधुरी देवी, कृष्णा पाहन, नूतन पाहन, रेणू कुमारी, रमेश कुमार, मुकेश महतो आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version