CBI का छापा पड़ने के बाद बंधु तिर्की का BJP
पर निशाना, कहा- राजनीतिक भावना से प्रेरित होकर किया गया ऐसा
पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने सीबीआई जांच के बाद बीजेपी पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा है कि ये राजनीति से प्रेरित होकर किया गया छापा है. भाजपा उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए मुझे जेल भेजनी चाहती है.
By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2022 12:35 PM
रांची: पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने कहा है कि मांडर विधानसभा उपचुनाव की घोषणा होते ही सीबीआइ का छापा मारना पूरी तरह राजनीतिक विद्वेष की भावना से प्रेरित है. भाजपा उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए बंधु तिर्की को साजिश कर जेल भेजना चाहती है. श्री तिर्की शुक्रवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे.
श्री तिर्की ने कहा कि सीबीआइ ने बनहौरा वाले घर और दीनदयाल नगर स्थित सरकारी आवास पर गुरुवार को नौ घंटे तक छापेमारी की. सीबीआइ को छापामारी का हासिल सार्वजनिक करना चाहिए. केवल परेशान करने के लिए बार-बार छापेमारी की जा रही है. देश के किसी भी जनप्रतिनिधि के साथ ऐसा नहीं हुआ है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार को लेकर जांच चल रही है. जांच जरूर होनी चाहिए. लेकिन, किसी को परेशान करने के लिए नहीं. मेरे खिलाफ पहले भी जांच हुई है. कहीं कुछ नहीं मिला. फिर भी बेवजह परेशान करने के लिए चुनाव की घोषणा के तुरंत बाद छापामारी करायी जा रही है. मांडर उपचुनाव में उम्मीदवार के सवाल पर उन्होंने दो-तीन दिन इंतजार करने की बात कही.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।