रांची. ऑपरेशन सतर्क के तहत गुरुवार को आरपीएफ हटिया व फ्लाइंग टीम ने चेकिंग के दौरान हटिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-3 के फुट ओवर ब्रिज के पास से एक लाल रंग का ट्रॉली बैग बरामद किया. बैग के पास किसी व्यक्ति के नहीं होने पर संदेह के आधार पर टीम ने बैग की जांच की, तो उसमें से कुल 38 बोतल व्हिस्की मिला. जिसे उपनिरीक्षक एसके सिंह ने जब्त कर लिया. जब्त शराब की कीमत 12,500 रुपये है. कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जब्त शराब को उत्पाद विभाग रांची को सौंपा जायेगा. चेकिंग में एसआइ एसके सिंह के अलावा स्टाफ अमित कुमार सिन्हा, नमन सुरिन, प्रदीप व डीके जितरवाल शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें