झारखंड में कोरोना संक्रमण के 42 नये मामले मिले, अब तक 1469 व्यक्ति हुए स्वस्थ

झारखंड में सोमवार (22 जून, 2020) को 42 नये कोरोना संक्रमित (Corona infected) मिले हैं. इस तरह राज्य में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,140 पहुंच गयी है. राहत भरी बात है कि राज्य में अब तक 1,469 लोगों ने कोरोना को मात दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2020 10:23 PM
an image

रांची : झारखंड में सोमवार (22 जून, 2020) को 42 नये कोरोना संक्रमित (Corona infected) मिले हैं. इस तरह राज्य में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,140 पहुंच गयी है. राहत भरी बात है कि राज्य में अब तक 1,469 लोगों ने कोरोना को मात दी है. फिलहाल, राज्य में 660 एक्टिव केस है. वहीं, 11 लोगों की मौत हो चुकी है.

सोमवार (22 जून, 2020) को मिले 42 नये कोरोना संक्रमितों में से देवघर से 11, सिमडेगा और गिरिडीह से 7-7, पूर्वी सिंहभूम से 6, हजारीबाग और रांची से 3-3, चतरा से 2 तथा धनबाद, पलामू और लोहरदगा से 1-1 संक्रमित मिले हैं. नये संक्रमितों को लेकर अब तक राज्य में कुल 2,140 संक्रमित मिल चुके हैं.

Also Read: …और इस तरह दिसंबर 1691 में बनकर तैयार हुआ रांची का जगन्नाथपुर मंदिर, इतना ही पुराना है रथ यात्रा का इतिहास
कर्बला चौक की एक महिला मिली कोरोना संक्रमित

रांची रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा जारी जांच रिपोर्ट में सोमवार (22 जून, 2020) को कर्बला चौक की रहने वाली महिला कोरोना संक्रमित पायी गयी है. महिला को रिम्स के कोविड-19 अस्पताल (Covid-19 Hospital) में भर्ती कराया गया है. वहीं, रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती सिमडेगा का एक कोरोना संदिग्ध पोजिटिव पाया गया है. रिपोर्ट आने के बाद उसे रिम्स कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया गया.

जानकारी के अनुसार, रिम्स के कोविड-19 अस्पताल (Covid-19 Hospital) में दोनों कोरोना संक्रमितों के भर्ती होने पर रांची में एक्टिव केस की संख्या 56 हो गयी है. वहीं, रांची में अभी तक कुल 197 लोग संक्रमित हुए हैं, जिसमें से 139 स्वस्थ होकर घर चले गये हैं.

कोडरमा में 4 वर्षीय बच्चा सहित 32 हुए स्वस्थ

कोरोना संक्रमण (Corona infection) के बढ़ते मामलों के बीच कोडरमा में सोमवार (22 जून, 2020) का दिन राहत भरा रहा. 4 वर्षीय एक बच्चे सहित 32 लोग स्वस्थ होकर घर गये. इस दौरान डीसी रमेश घोलप ने कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए लोगों की हौसला अफजाई की. स्वस्थ हुए लोगों पर फूलों की बारिश और ताली बजा कर सम्मानपूर्वक घर भेजा गया.

मौके पर डीसी ने स्वास्थ्य विभाग की टीम और स्वस्थ हुए मरीजों को बधाई देते हुए कहा कि आपदा की इस कठिन घड़ी में यह खबर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे जिले के हर एक व्यक्ति का मनोबल और हौसला बुलंद करने वाली है. उन्होंने कहा कि हम सभी इस लड़ाई को जरूर जीतेंगे. डीडीसी आलोक त्रिवेदी ने स्वस्थ हुए मरीजों को शुभकामनाएं देते हुए 14 दिन तक होम कोरेंटिन में रहने, सभी प्रकार के नियमों का पालन करने आदि की बातें कही.

कोविड अस्पताल के नोडल पदाधिकारी सह एसीएमओ डॉ अभय भूषण ने बताया कि कोरोना को मात दिये 32 लोगों में से डोमचांच प्रखंड के 12, जयनगर और चंदवारा प्रखंड के 8-8, जबकि कोडरमा प्रखंड के 4 लोग शामिल हैं. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ पार्वती कुमारी नाग, डॉ मनोज कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी नरेश रजक, डॉ शरद कुमार आदि मौजूद थे.

Posted By : Samir ranjan.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version