रांची. रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस के पर्यवेक्षक शहजादा अनवर ने कहा कि हमें गांव एवं पंचायत स्तर तक के हर कार्यकर्ता को सुदृढ़ और मजबूत करना होगा. पंचायत कमेटी के 50 प्रतिशत सदस्य अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक समुदायों से होंगे और इसमें महिलाओं व युवाओं का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जायेगा. वे गुरुवार को कांग्रेस भवन में संगठन सृजन अभियान के तहत प्रखंड पर्यवेक्षकों की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उनहोंने कहा कि ब्लॉक अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष द्वारा हस्ताक्षरित एक व्यक्तिगत नियुक्ति आदेश ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी के सदस्यों को दिया जायेगा. 12 सदस्यीय ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी का गठन करते समय इस बात का ध्यान रखा जायेगा कि कम से कम एक सदस्य ग्राम पंचायत के प्रत्येक मतदान केंद्र से हो.
संबंधित खबर
और खबरें