Ration Card: झारखंड में राशन कार्ड से हटाये गये 50 हजार नाम, प्रक्रिया अब भी जारी

Ration card : केंद्र सरकार के निर्देश पर सत्यापन के बाद मृत लाभुकों के नाम राशन कार्ड से हटाने की प्रक्रिया जारी है. इसी बीच झारखंड में अब तक लगभग 50 हजार मृत लाभुकों का नाम राशन कार्ड से हटाया गया है. राजधानी रांची में मृत लाभुकों की संख्या 21,171 है. इसमें से अब तक 4500 लाभुकों का नाम राशन कार्ड से डिलीट किया गया है.

By Dipali Kumari | June 24, 2025 1:38 PM
an image

Ration Card : केंद्र सरकार के निर्देश पर सत्यापन के बाद मृत लाभुकों के नाम राशन कार्ड से हटाने की प्रक्रिया जारी है. इसी बीच झारखंड में अब तक लगभग 50 हजार मृत लाभुकों का नाम राशन कार्ड से हटाया गया है. मालूम हो मई में केंद्र सरकार की ओर से झारखंड सरकार को 2 लाख 54 हजार 857 मृत लाभुकों की सूची सौंप कर सत्यापन के बाद इनका नाम हटाने का निर्देश दिया था.

2 लाख मृत लाभुकों का सत्यापन शेष

मृत लाभुकों की सूची की सत्यापन प्रक्रिया अब भी जारी है. अब तक झारखंड में लगभग 2 लाख मृत लाभुकों के नाम का सत्यापन नहीं हो पाया है. फिलहाल लगभग 50 हजार मृत लाभुकों का ही नाम सत्यापन के बाद हटाया जा सका है. राजधानी रांची में मृत लाभुकों की संख्या 21,171 है. इसमें से अब तक 4500 लाभुकों का नाम राशन कार्ड से डिलीट किया गया है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

मृत लाभुकों के नाम पर प्रतिमाह 10 लाख किलो राशन का उठाव

गृहस्थ योजना के पात्र लाभुकों को 5 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति सदस्य उपलब्ध कराया जाता है. इन्हें जनवरी 2023 से लाभुकों को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है. अगर इस आंकड़े से गणना करें, तो अब भी 2 लाख मृत लाभुकों के नाम पर प्रतिमाह लगभग 10 लाख किलोग्राम राशन का उठाव हो रहा है.

इसे भी पढ़ें

Government Job: स्वास्थ्य विभाग में करीब 300 पदों पर नियुक्ति, 27 जून से करें आवेदन

रांची के कोर कैपिटल एरिया में 400 करोड़ की लागत से बनेगा होटल ताज, नवंबर में शिलान्यास की उम्मीद

10 साल में ब्राउन शुगर सप्लाई को भाभीजी ने बनाया फैमिली बिजनेस, 3 दिनों की पूछताछ में खोले कई बड़े राज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version