50 Years of Emergency: यह हथकड़ी अब जेल के अंदर ही खुलेगी

50 Years of Emergency: अनाइठ गांव में जब पुलिस मुझे अपनी गाड़ी की तरफ ले जाने लगी, तो हमारी चप्पल गिर गयी और कुर्ता का बटन खुल गया. इसके बाद पब्लिक की तरफ से पत्थरबाजी होने लगी. इस पर पुलिस पदाधिकारियों ने मुझसे आग्रह किया कि मंच पर चलकर लोगों से आग्रह कीजिए कि पत्थरबाजी नहीं करें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2025 2:05 PM
an image

-वशिष्ठ नारायण सिंह-

( बिहार के पूर्व सांसद और जदयू के वरिष्ठ नेता)

अनाइठ गांव में जब पुलिस मुझे अपनी गाड़ी की तरफ ले जाने लगी, तो हमारी चप्पल गिर गयी और कुर्ता का बटन खुल गया. इसके बाद पब्लिक की तरफ से पत्थरबाजी होने लगी. इस पर पुलिस पदाधिकारियों ने मुझसे आग्रह किया कि मंच पर चलकर लोगों से आग्रह कीजिए कि पत्थरबाजी नहीं करें. हमने मंच पर जाकर माइक से लोगों से अपील की. इसके बाद वहां से भीड़ चली गयी.

“यह हथकड़ी अब जेल के अंदर ही खुलेगी”

मुझे आरा पुलिस लाइन ले जाया गया. दूसरे दिन सुबह पटना से आदेश गया, तो एक मजिस्ट्रेट पांच-छह पुलिस के साथ आए. हम चलने को तैयार हुए तो मेरे हाथों में हथकड़ी लगा दी गयी. गाड़ी में हमने मजिस्ट्रेट से पूछा कि हम तो क्रिमिनल नहीं हैं, फिर हथकड़ी क्यों लगाये हैं? मजिस्ट्रेट ने कहा कि आप कुछ पढ़े-लिखे हैं कि नहीं, बकवास नहीं कीजिए. हम आदेश का पालन कर रहे हैं. मजिस्ट्रेट हमें लेकर पटना पहुंचे और बांकीपुर जेल से कुछ दूर पहले गाड़ी रुकवा दी. इसके बाद हथकड़ी खोलने का आदेश दिया. हमने तेज आवाज में कहा कि यह हथकड़ी अब जेल के अंदर ही खुलेगी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

मजिस्ट्रेट को मांगनी पड़ी माफी

बांकीपुर जेल के भीतर जो गिरफ्तार सत्याग्रही थे, उनमें से 3040 की संख्या में गेट पर इकट्ठा हो गये. उनलोगों ने यह सब देखकर मजिस्ट्रेट को बहुत डांटा. हमने मजिस्ट्रेट से कहा कि देखिए आप पांच राइफल के साथ मुझे यहां ले आये हैं. ये राइफल अब किस काम का? आप अब यह राइफल उठा भी सकते हैं क्या? इस पर मजिस्ट्रेट ने कहा कि हमसे गलती हो गयी. हमने कहा कि तीन बार मैं कहता हूं कि अबसे ऐसी कार्रवाई नहीं करेंगे और आप इसे दोहराएं, हमने तीन बार मजिस्ट्रेट से कहा और मजिस्ट्रेट ने उसे दोहराया. वहां करीब 3 महीना रहने के बाद हमको रिलीज कर दिया गया.

रातभर बैठे रहे कोतवाली थाने की बेंच पर

साल 1975 की बात है. एक बार एक गुप्त मीटिंग पाटलिपुत्र में शाम सात बजे बुलायी गयी. मुझे यह एड्रेस दिया गया था कि ऊंचा घर है और लाइट जलता दिखे, तो वहां आ जाइयेगा. इसकी सूचना पुलिस को भी मिल गयी थी. जब मैं वहां पहुंचा, तो तत्कालीन पटना एसपी आचार्य जी के नेतृत्व में पुलिस ने मुझे पीछे से आकर पकड़ लिया. हमको कोतवाली थाने में रात में ले गये और सेल में बंद कर दिया. वहां एक शराबी पहले से बंद था. उसी समय वहां के इंस्पेक्टर आये, वे मेरे साथी परमहंस के रिश्तेदार थे. उन्होंने हमको सेल से निकालकर कोतवाली थाने में ही बेंच पर बैठा दिया. हम रात भर कोतवाली थाना की बेंच पर बैठे रहे. दूसरे दिन मुझे गया सेंट्रल जेल ले जाया गया. वहां बड़ी संख्या में सत्याग्रही बंद थे. जनसंघ के उस समय के राज्य अध्यक्ष डॉ बसंत नारायण सिंह भी वहीं थे. तीन महीना वहां रहने के बाद वहां से मेरा डाल्टेनगंज ट्रांसफर कर दिया गया. डाल्टेनगंज जेल में तेरह महीना रहा.

इसे भी पढ़ें

स्वस्थ हुए प्रभु जगन्नाथ, कल नेत्रोत्सव के बाद भक्तों को देंगे दर्शन, 27 को निकलेगी रथ यात्रा

20 दिनों के भीतर नीमडीह में दूसरे हाथी की मौत, जांच में जुटा वन विभाग

जमशेदपुर में टीवी फटने से घर में लगी आग, कई सामान जलकर हुए राख

संबंधित खबर
vineetrelated_posts_newamp_1034_post_3547914
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version