दूसरी सोमवारी पर शिवमय दिखी रांची, पहाड़ी मंदिर पर 50 हजार शिव भक्तों ने किया जलार्पण

Pahari Mandir: रांची के पहाड़ी मंदिर में सोमवार को केसरिया भीड़ उमड़ी. आस्था और उल्लास के साथ दूसरी सोमवारी पर 50 हजार श्रद्धालुओं ने पहाड़ी बाबा का जलाभिषेक किया. सोमवारी के अवसर पर पहाड़ी बाबा को 56 भोग लगाया गया. साथ ही उनका विशेष श्रृंगार भी हुआ.

By Rupali Das | July 22, 2025 9:40 AM
an image

Pahari Mandir: रांची स्थित पहाड़ी मंदिर में सावन की दूसरी सोमवारी पर 50 हजार से अधिक शिव भक्तों ने बाबा का जलाभिषेक किया. जलाभिषेक करने के बाद भक्तों ने सबकी मंगलकामना के लिए प्रार्थना की. जानकारी के अनुसार, पहाड़ी बाबा का जलाभिषेक करने के लिए ढाई बजे रात से ही भक्त पहाड़ी मंदिर पहुंचने लगे थे. ये भक्त स्वर्णरेखा नदी तट से जल लेकर पहाड़ी मंदिर पहुंचे थे.

बोल बम से गूंजा पहाड़ी मंदिर

बताया जा रहा है कि पहाड़ी मंदिर पहुंचे अधिकतर श्रद्धालु केसरिया पोशाक पहने भोलेनाथ की भक्ति में लीन थे. इस दौरान बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है से लेकर पहाड़ी बाबा दूर है जाना जरूर है समेत जयकारे से पहाड़ी मंदिर गुंजयमान रहा. सोमवार को साढ़े तीन बजे सुबह ही सरकारी पूजा अर्चना करने के बाद मंदिर का पट खोल दिया गया. ताकि भक्तों को परेशानी न हो.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

पुलिस बल रहे तैनात

पट खुलने के बाद श्रद्धालु शाम तक लगातार शिवलिंग पर जलार्पण करते रहे. भक्तों को भीड़ में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. इसे लेकर पहाड़ी मंदिर में जलार्पण के लिए अरघा लगा दिया था. मंदिर परिसर में भक्तों की सुरक्षा-सुविधा का ध्यान रखने के लिए पुलिस बल से लेकर स्वयंसेवक और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी.

बाबा को अर्पित किया 56 भोग

इधर, पहाड़ी मंदिर विकास समिति के पदाधिकारी ने कहा कि दूसरी सोमवारी को सब कुछ सामान्य रहा. सावन की दूसरी सोमवारी के अवसर पर पहाड़ी बाबा को 56 भोग लगाया गया. इसके अलावा बाबा का विशेष श्रृंगार भी किया गया. श्रृंगार दर्शन करने के लिए काफी संख्या में भक्त बाबा के दरबार में आये थे.

यह भी पढ़ें: बाबाधाम जा रही कार की ट्रक से टक्कर, एक की मौत, 3 घायल

यह भी पढ़ें: दूसरी सोमवारी पर बाबा धाम में उमड़ा भक्ति का जनसैलाब, 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण

यह भी पढ़ें: स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड पहुंचा सारंडा सैंक्चुअरी का मामला, SC में 23 जुलाई को होगी सुनवाई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version