JPSC News : जेपीएससी : मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के 110 पद में 53 पद खाली रह गये

झारखंड लोक सेवा आयोग(जेपीएससी) ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों में 19 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 110 पदों पर 57 अभ्यर्थियों का चयन किया है, जबकि 53 पद खाली रह गये. चयनित होनेवाले में 16 लड़कियां हैं.

By DUSHYANT KUMAR TIWARI | August 2, 2025 1:23 AM
an image

रांची. झारखंड लोक सेवा आयोग(जेपीएससी) ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों में 19 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 110 पदों पर 57 अभ्यर्थियों का चयन किया है, जबकि 53 पद खाली रह गये. चयनित होनेवाले में 16 लड़कियां हैं. आयोग द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने में तीन वर्ष लग गये. शुक्रवार को जारी रिजल्ट में 10 अभ्यर्थी ऐसे हैं, जो आरक्षित वर्ग के हैं, लेकिन मेरिट के आधार पर इनका चयन अनारक्षित कोटा में हुआ है. रेडेयोथेरॉपी और डर्मोटटोलॉजी विषय इस रिजल्ट में शामिल नहीं है. इन पदों पर नियुक्ति के लिए 22 से 25 मई तक इंटरव्यू लिया गया था.

मापदंड पूरा नहीं करनेवाले 73 अभ्यर्थियों का आवेदन रद्द

इससे पूर्व मापदंड पूरा नहीं करनेवाले 73 अभ्यर्थियों का आवेदन रद्द कर दिया गया था. इस नियुक्ति में जेपीएससी ने झारखंड स्वास्थ्य सेवा में कार्यरत चिकित्सा पदाधिकारियों से ही आवेदन आमंत्रित किया था. आयोग ने 12 जनवरी 2022 को 44 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला था, लेकिन बाद में इसकी संख्या बढ़ाकर 110 कर दी गयी. इनमें एनाटॉमी में दो, पेथोलॉजी में आठ, माइक्रोबॉयोलॉजी में दो, एमएमटी में एक, फॉर्माकोलॉजी में एक, पीएसएम में दो, मेडिसिन में सात, टीबी टेस्ट में एक, पेडियेट्रिक डिजिज में चार, सर्जरी में तीन, ऑर्थो में छह, इएनटी में एक, ऑप्थलोमोलॉजी में दो, गायनोक्लॉजी में दो, रेडियोलॉजी में दो, डेंटिस्ट्री में चार, ब्लड बैंक में दो, साइकेट्री में चार, फिजिकल मेडिसीन एंड रिहेबिलिटेशन विषय में दो अभ्यर्थी का चयन हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version