झारखंड में छह कॉरिडोर का निर्माण कराया जायेगा. इसमें से चार एक्सप्रेस-वे कॉरिडोर और दो टूरिस्ट कॉरिडोर होंगे. इससे राज्य की कनेक्टिविटी बेहतर होगी. वहीं पर्यटन स्थलों को ध्यान में रखकर एक से दूसरे इलाके को जोड़ा जायेगा. पथ निर्माण विभाग इस दिशा में तेजी से कार्रवाई कर रहा है. इसका सर्वे करा लिया गया है. एलाइनमेंट लगभग तय किया जा रहा है. अब इसके लिए डीपीआर तैयार कराये जा रहे हैं. ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के तहत एनएच 75 पर मुरीसेमर (यूपी बॉर्डर) से सड़क का निर्माण होगा, जो चतरा, बरही, बेंगाबाद, मधुपुर, सारनाथ, पालाजोरी होते हुए दुमका तक जायेगी. इसके बन जाने से मुरीसेमर से दुमका की दूरी 117 किमी कम हो जायेगी. यह प्रयास किया जा रहा है कि इसका अधिकतर पार्ट ग्रीन फील्ड होगा. यानी नयी सड़क होगी. इसके बन जाने से कम से कम समय और इंधन से एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र जाया जा सकेगा.
संबंधित खबर
और खबरें